गैस सिलेंडर में आग भभकने से दो मोटर साइकिल जलकर खाक

Bike, Burn, Gas Cylinder, Shop, Loss, Rajasthan

बैग की दुकान में भी नुकसान

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। वीरवार सुबह टाउन में पुरानी नगरपालिका के पास पकौड़े बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। इससे नजदीक खड़े दो मोटर साइकिल चपेट में आ गए। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक एक मोटर साइकिल पूरी तरह जलकर खाक हो गया जबकि दूसरे मोटर साइकिल का भी कुछ हिस्सा जल गया। इसके अलावा आग लगने से एक दुकान में रखे बैग भी जलकर राख में तब्दील हो गए। मौके पर पहुंची दमकलों की सहायता से समय रहते आग पर काबू पाए जाने से बड़ा नुकसान होने से बच गया।

 विरोधस्वरूप पकौड़ों की स्टॉल लगाने का निर्णय

जानकारी के अनुसार तीन दिन की हड़ताल पर चल रहे जंक्शन व टाउन के कपड़ा व्यापारियों की ओर से वीरवार को जीएसटी के विरोध में टाउन में रोष मार्च निकाला जाना था। रोष मार्च से पहले कपड़ा व्यापारियों ने विरोधस्वरूप पकौड़ों की स्टॉल लगाने का निर्णय लिया। बताया जा रहा है कि पुरानी नगरपालिका के पास स्थित बैगों की एक दुकान के आगे व्यापारियों ने स्टॉल लगाई तथा हलवाई की मदद से पकौड़े तैयार करवाने लगे। जब हलवाई ने भट्ठी जलाई तो उसमें आग लग गई।

हलवाई ने आग से बचाने के लिए गैस सिलेंडर को भट्ठी से दूर करने के लिए खींचा तो सिलेंडर की पाइप निकल गई। इससे सिलेंडर ने भी आग पकड़ ली तथा जोरदार धमाके के साथ सिलेंडर फट गया व पास ही खड़े दो मोटर साइकिलों ने आग पकड़ ली। बैगों की दुकान में भी आग लग गई। नजदीक की मोबाइल दुकान का बोर्ड जल गया। सूचना मिलने पर मौके पर टाउन थाने के सहायक उप निरीक्षक रामभज पहुंचे। कुछ ही देर में दमकल कर्मी तीन फायर बिग्रेड के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। करीब 15 मिनट में ही आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन तब तक एक मोटर साइकिल पूरी तरह जल गया। बैगों की दुकानों में भी काफी नुकसान हुआ।

मामला दर्ज कराने की चेतावनी

उधर, बैगों की दुकान करने वाले पवन कुमार सचदेवा ने इस संबंध में कपड़ा व्यापारियों पर मामला दर्ज कराने की भी चेतावनी दी। पवन ने बताया कि उसने व्यापारियों को उसकी दुकान के आगे भण्डारा न लगाने के लिए निवेदन किया था लेकिन व्यापारी नहीं माने। उनकी लापरवाही के कारण उसकी दुकान में रखा सामान जलने से काफी नुकसान हो गया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।