आमने-सामने दो बाईकों की भीषण टक्कर, दो बुरी तरह से घायल

Kairana Road Accident
Kairana Road Accident: अलग-अलग सड़क हादसों में पांच घायल, तीन गम्भीर

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। सीतो रोड गांव काला टिब्बा (Kala Tibba) के पास दो बाईकों की हुई टक्कर में दोनों के चालक बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हें अबोहर के सरकारी अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद फरीदकोट रैफर कर दिया गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। Abohar News

इस बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतो गुन्नों निवासी करीब 35 वर्षीय कुलदीप पुत्र राजिंद्र अपने बाईक पर सवार होकर शहर से गांव की ओर जा रहा था कि जब वह गांव काला टिब्बा के पास पहुंचा तो मलोट निवासी करीब 38 वर्षीय सुखचैन सिंह पुत्र बलिहार सिंह की बाईक से उसकी जोरदार भिडंत हो गई। जिसमें दोनों बाईक चालक सडक पर गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों ने दोनों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया।

जहां डाक्टरों के अनुसार दोनों के पैरों व सिर में गंभीर चोटें आई है। इस लिए दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद फरीदकोट रैफर कर दिया गया। पता चला है कि कुलदीप सिंह के परिजन उसे लेकर रवाना हो गए जबकि समाचार लिखे जाने तक मलोट निवासी सुखचैन सिंह के परिजन अस्पताल में नहीं पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:– कैराना में 15वें दिन भी न्यायिक कार्यों से विरत रहे अधिवक्ता