झिंझाना (सच कहूँ/राकेश वर्मा)। Jhinjhana Road Accident: मेरठ करनाल हाईवे पर दो बाइकों की आमने सामने की भिड़ंत में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। जिनको पुलिस ने उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया जहां पर एक बाइक सवार को चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया वहीं बाइक सवार दो घायलों को उपचार हेतु हायर सेंटर भिजवाया गया है। वही युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। घायलों का हरियाणा के करनाल में उपचार चल रहा है जहां पर दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। Jhinjhana News
रविवार की दोपहर को मेरठ करनाल हाईवे पर काला माजरा कट के पास दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों बाइकों पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया। जहां पर चिकित्सक द्वारा वसीम उम्र 25 वर्ष पुत्र इरफान निवासी गांव बसी कुंडा गंगोह सहारनपुर को मृत घोषित कर दिया। वहीं बाइक सवार दो घायलों मनदीप उम्र 22 वर्ष पुत्र बलजीत सिंह निवासी डेरा लाल सिंह व बलजीत उर्फ काका पुत्र जसवीर सिंह निवासी झीमरान बिडौली को गम्भीर अवस्था के चलते हरियाणा के करनाल हायर सेंटर रेफर किया गया है।
पुलिस ने मृतक वसीम के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। वहीं युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। राहगीरों ने बताया मृतक वसीम बिडौली से केरटू की ओर जा रहा था, जबकि दूसरी बाइक पर सवार मनदीप अपने साथी बलजीत उर्फ काका के साथ केरटू से अपने घर आ रहे थे। तभी काला माजरा कट के नजदीक दोनों बाइकों की आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कसाना ने बताया घटना की सूचना मिली थी जिसमें एक बाइक सवार वसीम को चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है। वहीं दो बाइक सवार घायलों मनदीप व बलजीत उर्फ काका को गम्भीर अवस्था के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया है। वसीम के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। Jhinjhana News
यह भी पढ़ें:– कोहरे का कहर: नेशनल हाईवे 152-डी पर टकराए दर्जनों वाहन















