दो भाइयों ने अपनी पत्नियों के साथ मिलकर पड़ोसी महिला के साथ किया ऐसा व्यवहार! महिला ने दर्ज करवाया मुकदमा

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

हनुमानगढ़। पड़ोस में रहने वाले दो भाइयों ने अपनी पत्नियों के साथ मिलकर अधेड़ उम्र की महिला को गालियां निकाली और उसके साथ मारपीट की। महिला ने अपनी जान को खतरा बताते हुए इस संबंध में चार जनों के खिलाफ भिरानी पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार शिमला देवी (65) पत्नी राजेन्द्र सिंह जाट निवासी डाबड़ी तहसील भादरा ने अपने पुत्र रमेश कुमार (35) के साथ थाना पहुंचकर रिपोर्ट पेश की कि उनके पड़ोस में रहने वाले कृष्ण कुमार पुत्र जयवीर गोदारा, दयाराम पुत्र जयवीर गोदारा, उनके खेत पड़ोसी भी हैं और आए दिन झगड़ा करते रहते हैं। कई बार झगड़ा कर चुके हैं। ये दोनों भाई झगड़ालू प्रवृति के हैं।

चार नवम्बर की शाम करीब 7.05 बजे दयाराम, कृष्ण और परमजीत पत्नी दयाराम, शर्मिला पत्नी कृष्ण ने उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की। बचाने आई उसकी बहन तुलछा देवी पत्नी ओमप्रकाश के साथ भी मारपीट की। उसे इन लोगों से जान का खतरा है। ये कभी भी उसके साथ मारपीट कर सकते हैं और उसकी जान ले सकते हैं। पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई कुंजीलाल को सौंपी। Hanumangarh News