दर्दनाक: बहन की डोली उठने से पहले भाइयों की अर्थी उठी

Marriage
सांकेतिक फोटो

कोटा: खुशी का माहौल, मातम में बदला

  • एक भाई का सिर फटा, दूसरे के अंग कटे, सड़क हुई खून से लाल

कोटा (सच कहूँ न्यूज)। सोमवार को कोटा के इटावा थाना क्षेत्र में बहन की शादी से 6 दिन पहले दो भाइयों की एक भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में मौत होने का दर्दनाक समाचार सामने आया है। हादसे में दोनों भाइयों के शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए। इस भयानक हादसे में एक भाई का सिर फट गया तो दूसरे भाई के अंग अलग हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं।

यह भी पढ़ें:– ट्रेलर को 20 फीट नीचे ले कूदी मौत की झपकी

हादसे के संबंध में मृतकों के चाचा और पूर्व सरपंच बम्बूलिया जगदीश बैरवा ने बताया कि सोमवार देर रात इटावा (Itawa) के निजी मैरिज गार्डन में लग्न और सगाई समारोह चल रहा था। समारोह से लौटते समय उनका भतीजा 19 वर्षीय अंकित पुत्र राधेश्याम व 21 वर्षीय रामहेत पुत्र बाबूलाल को खातोली रोड बाइपास पर एक अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे इटावा एसएचओ धनराज मीना ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव उनके परिजनों को सौंप दिए। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

जगदीश बैरवा ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 मई को अंकित की सगी बहन की शादी (Marriage) होने वाली थी। इस खुशी के मौके पर घर में परिवार व रिश्तेदार आए हुए थे। लग्न का प्रोग्राम खत्म होने के बाद अंकित व उसका चचेरा भाई रामहेत बाइक द्वारा वापिस अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान वे दोनों एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए, जिसमें उन दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद सड़क खून से पूरी लाल हो गई। हादसा इतना भीषण था कि इसमें एक भाई का तो सिर फट गया और दूसरे भाई के अंग शरीर से अलग हो गए।

उस समय वहां उपस्थित जिसने भी ये हादसा देखा उसका शरीर सिहर गया, सबके रौंगटे खड़े करने वाला यह हादसा था। इस संबंध में पुलिस (Police) ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश जारी है, इसके लिए टीमों का गठन किया गया है, सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं, आने जाने वाले सभी वाहनों की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोप को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here