साईं सब संसार में मतलब का व्यवहार, राजगुरु मार्केट में 5 हजार के लिए भिड़ी दो महिला दुकानदार

Hisar News
सीसीटीवी फुटेज

हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। साईं सब संसार में मतलब का व्यवहार, जब लग पैसा (Money) गांठ में तब लग ताको यार.. तब लग ताको यार, यार संग ही संग डोले, और पैसा रहा न पास यार मुख से ना बोले…यह बात चाहे 18 वीं के हिंदी साहित्य के रीतिकाल के नीति विषयक कवि भूषण द्वारा रचित गिरिधर कविराय में कही गई हो, पर आज के युग में भी यह बात सटीक बैठती है।

यह भी पढ़ें:– टीवी की बजाय अब चलती-फिरती स्क्रीन जेब में लेकर घूमते हैं क्रिकेट के दीवाने

पैसों की बात को लेकर हिसार का दिल कहे जाने वाली राजगुरु मार्केट में दो व्यवसायिक महिला मित्र आपस में इस कदर बढ़ गई कि पहले दुकानदारों को वह फिर पुलिस (Police) को बीच में आना पड़ा। एक महीने पहले तक दोनों महिला सुनीता और पिंकी मित्र थी व सांझेदारी के तौर पर राजगुरु मार्केट में कॉस्मेटिक की दुकान चलाती थी। चंद पैसों को लेकर जब दोनों के बीच विवाद हुआ तो दोनों ने एक महीने पहले अलग-अलग दुकान कर ली। महिला सुनीता ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि पिंकी उसके दुकान पर कुछ सामान लेने आई थी, जबकि उसने देने से मना कर दिया।

उसने बताया कि व्यवसाय (Business) के मामले में ही वह पिंकी की तरफ 5-6 हजार रुपए मांगती है। सामान ना देने पर पिंकी इस कदर भड़क गई कि वह अपने पति संदीप को लेकर उसकी दुकान पर आ गई। आरोप है कि पिंकी व उसके पति संदीप ने सुनीता को भरे बाजार दुकान में पीटना शुरू कर दिया। कोई देर तक दोनों तरफ से लात घूसे चलते रहे। पहले तो आसपास के दुकानदार व बाजार में आए हुए लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे लेकिन जब मामला बढ़ गया तो आसपास के दुकानदारों ने आकर उनको अलग-अलग किया, जबकि पिंकी का पति संदीप मौका पाकर फरार हो गया।

इस झगड़े में चोटिल हुई सुनीता ने पिंकी में उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) खंगालकर जरूरी साक्ष्य जुटाए। ऐसा कहा व सुना भी जाता है कि पैसा इंसान को इंसान का दुश्मन बना देता है, यह सच भी है। पैसा तो है लेन-देन का हो या फिर बिजनेस का। यदि किसी भी तरफ से मांग अधूरी रहती है तो नाराज़गी तय है। इतना ही नहीं झगड़े का कारण भी पैसा ही बनता है। पर चंद पैसों के लिए आपस में कभी भी लड़ाई झगड़ा नहीं करना चाहिए।