यमुनानगर (सच कहूँ न्यूज)। Yamunanagar News: एनसीबी की अम्बाला यूनिट ने सदर यमुनानगर थाना एरिया में सहारनपुर – पंचकूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गांव औरंगाबाद के पास से अफीम तस्करी के आरोप में दो अंतरराज्यीय नशा तस्करों को कार सहित गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 5 किलो 80 ग्राम अफीम बरामद हुई। जानकारी देते हुए एनसीबी अम्बाला यूनिट के इंचार्ज उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली कि दो अंतरराज्यीय नशा तस्कर अपनी कार में नशीले पदार्थ लेकर सहारनपुर की तरफ से लेकर पंचकूला की तरफ तस्करी करने जा रहे है। पुलिस टीम ने हाईवे पर नाका लगाकर आरोपियों को झारखंड नंबर की कार सहित काबू किया।
आरोपियों की पहचान जितेंद्र यादव और चंदन यादव के रूप मे हुई। जो जिला चतरा, झारखंड के रहने वाले है। राजपत्रित अधिकारी को मौके पर बुलाकर तलाशी ली गई तो आरोपियों के पास से 5 किलो 80 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ अफीम बरामद हुआ। जिसकी अवैध बाजार मे कीमत लगभग 25 लाख रुपए आँकी गई है। अतिरिक्त जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया की नशे के व्यापार में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा आरोपियों को अदालत में पेश करके 7 दिन का रिमांड लिया गया है और आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। Yamunanagar News
यह भी पढ़ें:– रिजल्ट में जीरो नंबर देने पर यूनिवर्सिटी छात्रों ने किया प्रदर्शन, खून से लिखा पत्र