Rajasthan Accident News: कोटा में बच्चों से भरी स्कूल वैन का बड़ा हादसा, दो बच्चों की मौत

Rajasthan Accident News
Rajasthan: कोटा में बच्चों से भरी स्कूल वैन का बड़ा हादसा, दो बच्चों की मौत

Kota School Van Accident: कोटा। राजस्थान के कोटा जिले में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया। इटावा थाना क्षेत्र के 132 केवी ग्रिड स्टेशन के निकट एक स्कूल वैन और एसयूवी की भीषण भिड़ंत में दो नाबालिग छात्रों की मृत्यु हो गई, जबकि दर्जनभर से अधिक बच्चे और यात्री घायल हो गए। Rajasthan Accident News

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कूल वैन अचानक अनियंत्रित हो गई। बताया जा रहा है कि चलते समय उसका एक टायर फट गया, जिससे चालक वैन पर नियंत्रण नहीं रख सका। वाहन सीधे दूसरी लेन में चला गया और सामने से आ रही एसयूवी से तीव्र गति में टकरा गया।

टक्कर का प्रभाव इतना अधिक था कि दोनों वाहन पलट गए और एसयूवी सड़क से काफी दूर जाकर गिर गई। हादसे के बाद स्कूल बैग, कॉपियाँ और बच्चों का सामान जगह-जगह बिखर गया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकालने में जुट गए। थोड़ी देर बाद पुलिस और एंबुलेंस भी पहुँच गईं, जिन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इटावा उप-जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहाँ दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया। Rajasthan Accident News

अस्पताल प्रशासन ने बताया कि कई घायलों को सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद कुछ बच्चों को बेहतर चिकित्सा के लिए कोटा के एमबीएस अस्पताल भेजा गया। मृतक दोनों बच्चे इटावा के एक निजी विद्यालय में अध्ययनरत थे। दुर्घटनास्थल पर बिखरा मलबा और क्षतिग्रस्त वाहन इस टक्कर की شدت को स्पष्ट दर्शा रहे थे। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने प्रारंभिक जांच में माना कि टायर फटना इस हादसे का मुख्य कारण प्रतीत होता है।

घटना की सूचना जैसे ही परिजनों तक पहुँची, अस्पताल में भारी भीड़ उमड़ पड़ी और माहौल गमगीन हो गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस हादसे ने क्षेत्र में स्कूली वाहनों की फिटनेस और सुरक्षा मानकों को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी इस हृदयविदारक घटना पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि वह इस दुखद घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं तथा प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज और परिवारों की सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। Rajasthan Accident News