सरदार नरेन्द्र सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल शकरपुरा की दो बेटियों का राज्य तीरंदाजी टीम में हुई चयन, बोली- मोबाइल-टीवी से बनाई दूरी

Jakhal
Jakhal सरदार नरेन्द्र सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल शकरपुरा की दो बेटियों का राज्य तीरंदाजी टीम में हुई चयन, बोली- मोबाइल-टीवी से बनाई दूरी

जाखल (तरसेम सिंह)। मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है। पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से ही उड़ान होती है। यह पंक्तियां जाखल खंड के एसएनएसएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल की तीरंदाजी की बेटियों शरणवीर कौर, महकदीप् कौर पर सटीक बैठती है। दोनों खिलाड़ी ग्रामीण आंचल की होने बावजूद वे अपने हौसलों के दम पर लक्ष्य को भेदते हुए आगे बढ़ रही हैं।

जानकारी देते हुए स्कूल चेयरमैन सतपाल इन्सां ने बताया कि जिला टीम में कुल 4 लड़कियों का चयन आर्चरी में हुआ है। जिनमें से 2 खिलाड़ी छात्राओं का उनके स्कूल से जिला स्तरीय टीम में चयन हुआ है। अब ये दोनों लड़कियां राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी। उन्होंने खिलाड़ी लड़कियों से कहा कि जिला स्तर की टीम में चयन होना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। इसका मतलब है कि आपने अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत से एक महत्वपूर्ण स्तर हासिल किया है। अब आप जिला स्तर का प्रतिनिधित्व करेंगे और राज्य स्तर पर प्रतिस्पर्धा करेंगे। यह आपके लिए एक शानदार अवसर है। यह एक रोमांचक सफर की शुरुआत है। इस अवसर का पूरा लाभ उठाएं और अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते रहें।