स्टूडेंट्स के सपनों को लगे पंख 

एचआरआईटी ग्रुप के प्रांगण में दो दिवसीय जॉब फेयर का हुआ सफल समापन

  • छात्रों का भविष्य संवारने के लिए बेहतर प्रयास: डॉ अनिल अग्रवाल
  • छात्रों की सहूलियत के लिए एचआरआईटी  हमेशा प्रयासरत है :अंजुल अग्रवाल

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में मेरठ रोड स्थित एचआरआईटी ग्रुप के प्रांगण में दो दिवसीय जॉब फेयर का सफल समापन हुआ। स्कूल के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अतुल भूषण ने बताया कि दो दिवसीय जॉब फेयर में निम्नलिखित कम्पनिया- उकेरतीफी, पीरामल फाइनेंस, इ-अश्वा आॅटोमोटिव, नेऊन, अल्तेयस बीओजेनिक्स, जुनरूफ, यसफ(ओसवाल), इजी सलूशन, एमसीएस लॉजिक, डिवि ग्रुप आॅफ कम्पनीज, टेक महेंद्रा, के पी रिलाएबल, जतेकट, मोठेर्सोन, उणीव काउंसलिंग ललप, साइरोन शिपिंग, फिनांस, इन्वेस्टर क्लिनिक, तीसरा इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लेमीटीएड , पेटम, वसेरव, लियो 1 (फिनानकेपीर), कैपिटल पावर सिस्टम्स लिमिटेड, मुथूट फिंकरोप आदि कम्पनियो ने बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें:– गंगाजल को दूषित होने से बचाने का लिया संकल्प’

कम्पनी के एच आर द्वारा छात्रों का पहले राउंड में इंटरव्यू लिया गया। फिर दूसरे राउंड में ग्रुप डिस्कसन द्वारा छात्रों को चयनित किया गया। शनिवार को करीब  350 के आस पास छात्रों द्वारा जॉब फेयर में  हिस्सा लिया े जॉब फेयर में 53 छात्र आकाश कुमार, मृदुल जैन, गौतम कुमार, मुकेश कुमार, आरिफ अहमद, विकास, अनुराग, राहुल, राहुल कुमार, रवि सिंह, सोनू कुमार, तरुण सिसोदिया, प्रवीण पाण्डेय, निखिल त्यागी, विक्रम, विकास शर्मा- प्रथम  , विकास शर्मा -द्वितीय , सागर कुमार, मनीष कुमार, अजय गॉड, निखिल कुमार, अमन कुमार, पंकज कुमार, मयंक, चेतन प्रजापति, सचिन गुप्ता, मनीष कुमार  आदि  चयनित हुए। संस्थान के  चेयरमैन व राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल ने कहा कि  जॉब फेयर में छात्रों के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए  सभी डायरेक्टर व अध्यापकों योगदान, मार्गदर्शन सराहनीय रहा।

यह भविष्य संवारने के लिए जॉब फेयर छात्रों  के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म है। अंजुल अग्रवाल,वाइस चेयरमैन ने कहा कि  इस तरह के जॉब फेयर  भविष्य में भी होते रहेंगे। जिसके लिए हर संभव प्रयास किये जाएंगे। छात्रों की सहूलियत के लिए एचआरआईटी  हमेशा प्रयासरत। डॉ एन के शर्मा ग्रुप निदेशक ने कहा की जॉब फेयर व सलेक्शन को लेकर और अधिक बेहतर बनाने के लिए और भविष्य में अधिक प्रयास किए जाएंगे। शैलेंदर सोनी डायरेक्टर कॉपोर्रेट रिलेशन व एडमिशन ने चयनित छात्रों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।  की संस्था द्वारा इस तरह के जॉब फेयर समय समय पर करते रहेंगे।

इसमें डॉ निर्दोष अग्रवाल, डॉ  राम कुमार रॉय,प्रो। सीएन सिन्हा, डॉ  नवनीत शर्मा,मिस रंजना शर्मा, डॉ  अनिल त्यागी, डॉ  एमके जैन, विनोद कुमार, गौरव शर्मा, श्रद्धा शूद,डॉ  मधु बाला, डॉ अरविन्द, आशीष कुमार मिश्रा, डॉ वरुण त्यागी,  शबनम जैदी, मोहित राणा, सचिन कौशिक,राज कुमार, आशुतोष दिवेदी, आदित्य त्यागी, मिस सोभना चटर्जी, मिस गीतिका वर्मा, शरद बाजपाई,पुष्पेंदर शर्मा, गुरविंद कंशल, डॉ  रुपांजलि आचार्य, पंकज किशोर, पूजा अरोरा, राहुल शर्मा  आदि  मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here