कैथल (सच कहूँ न्यूज़)। Kaithal News: करनाल रोड पर दो दिन पहले सुरेंद्र हत्याकांड मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया। जहाँ से दोनों आरोपियों का दो दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। दोनों आरोपी गांव मानस के रहने वाले है जिनमे से एक का नाम अमन व दुसरे का नाम विजय है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को शुक्रवार देर शाम गिरफ्तार किया था। Kaithal News
वहीं मामले में महिला की संलिप्तता को लेकर भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि कलायत के मटौर गाँव निवासी सुरेंद्र की महिला पूनम के साथ बोलचाल थी। इसी बात को लेकर महिला के बेटे ने दोस्त संग मिलकर सुरेन्द्र की हत्या कर दी थी। मृतक के भाई की शिकायत पर महिला, महिला के बेटे अमन और दोस्त विजय पर मामला दर्ज किया गया था।
मृतक सुरेन्द्र के शव का पोस्टमार्टम में सामने आया कि सुरेंद्र पर पेचकस से पांच वार किए गए थे। इससे उसके हार्ट और फेफड़े में छेद हो गया था। इसी कारण उसकी मौत भी हो गई थी। इसके अलावा किडनी, लीवर और स्पलीन के सैंपल लेकर जांच के लिए मधुबन (करनाल) एफएसएल लैब में भी भेज दिए गए हैं। Kaithal News
डीएसपी बीरभान ने बताया कि आरोपी बेटे व उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। वारदात में महिला की क्या भूमिका रही, इसकी जांच चल रही है। जांच के बाद ही अगला कदम उठाया जाएगा। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन का रिमांड लिया गया है।
यह भी पढ़ें:– सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत















