गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। Gurugram News: एक राहगीर के साथ मारपीट करके बुरी तरह से घायल करने और फिर उससे मोबाइल फोन लूटने के दो आरोपियों को पुलिस ने काबू किया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने गुरुवार को बताया कि इस घटना में बुरी तरह से घायल हुए व्यक्ति को चिराग अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार 17/18 जनवरी को पुलिस थाना बजघेड़ा में सूचना मिली किए निग्मा सिटी गुरुग्राम के पास राह चलते एक व्यक्ति के साथ कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मारपीट करके उसका मोबाइल फोन लूट लिया गया है।
इस घटना में वह बुरी तरह से घायल हुआ है। इस सूचना पर पुलिस थाना बजघेड़ा से पुलिस टीम चिराग अस्पताल पहुंची। अपराध शाखा सेक्टर-31 इंचार्ज निरीक्षक आनंद कुमार ने पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों, विश्वसनीय सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर 21 जनवरी को मैनपुरी उत्तर-प्रदेश से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों की पहचान रुपेश रज्जाक निवासी जिला छतरपुर मध्य-प्रदेश व मोहमद ईदुल अंसारी निवासी जिला लातेहार झारखंड के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे गुरुग्राम में डिलीवरी बॉय का कार्य करते हैं। नशा करने के आदी हैं। उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। Gurugram News
यह भी पढ़ें:– कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर महिलाओं से गहने हड़पने का आरोपी काबू















