नया साल शुरू होते ही हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की फतेहाबाद यूनिट ने 24 किलो 955 ग्राम नशीला पदार्थ गाँजा सहित दो नशा तस्कर गिरफ्तार

Tohana News
Tohana News: नया साल शुरू होते ही हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की फतेहाबाद यूनिट की नशा तस्करों पर बड़ी कार्यवाही: 24 किलो 955 ग्राम नशीला पदार्थ गाँजा सहित दो नशा तस्कर गिरफ्तार।

टोहाना/फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Tohana News: हरियाणा सरकार के “नशा मुक्त प्रदेश” संकल्प को अमलीजामा पहनाते हुए हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (HSNCB) की फतेहाबाद यूनिट ने नशे के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। ब्यूरो की टीम ने टोहाना-नरवाना रोड पर स्थित गाँव बलियाला के पास घेराबंदी कर नशीले पदार्थ गाँजा की तस्करी में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ, तस्करी में प्रयुक्त कार और मोबाइल बरामद किए गए हैं।

यूनिट प्रभारी उप-निरीक्षक तरसेम सिंह ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हांडा IPS के दिशानिर्देशानुसार और उप पुलिस अधीक्षक श्री जगजीत सिंह के मार्गदर्शन पर फतेहाबाद यूनिट की एक टीम एएसआई रोशन लाल के नेतृत्व में नशा रोकथाम हेतु थाना सदर टोहाना क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दो तस्कर अपनी कार में भारी मात्रा में गाँजा लेकर गाँव बलियाला के पास तस्करी की फिराक में खड़े हैं। सूचना को पुख्ता मानते हुए टीम ने त्वरित कार्रवाई की और गाँव बलियाला के स्वागतम गेट के पास संदिग्धों को कार सहित काबू कर लिया। राजपत्रित अधिकारी की उपस्थिति में नियमानुसार ली गई तलाशी के दौरान कार से 24.955 किलोग्राम अवैध गाँजा बरामद हुआ। Tohana News

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरुदेव उर्फ जोनी पुत्र राजबीर और सोनू पुत्र बलवान, निवासी गाँव धमतान साहिब, जिला जीन्द के रूप में हुई है। आरोपियों के विरुद्ध थाना सदर टोहाना में NDPS एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा संख्या 01/2026 दर्ज किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी बड़े स्तर पर नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त हैं। पुलिस आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड हासिल करेगी, ताकि नशा तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य चेहरों और मुख्य सप्लायरों का पता लगाया जा सके।

उप-निरीक्षक तरसेम सिंह ने आगे कहा कि हरियाणा एनसीबी समाज से इस बुराई को जड़ से मिटाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि नशा तस्करी या बिक्री से संबंधित किसी भी जानकारी को बेझिझक साझा करें। सूचना देने के लिए NCB नेशनल हेल्पलाइन 1933, ऑनलाइन पोर्टल NCBMANAS.GOV.IN या हरियाणा एनसीबी हेल्पलाइन 90508-91508 का उपयोग किया जा सकता है। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी। Tohana News

यह भी पढ़ें:– Vegetable News: कड़ाके की ठंड में बढ़ी पैदावार, मंडियों में सस्ती सब्जियाँ उपलब्ध