Sambalpur Murder: ओडिशा में घटी दो हृदयविदारक घटनाएँ, जानकर चौंक जाएंगे!

Sambalpur News
Sambalpur Murder: ओडिशा में घटी दो हृदयविदारक घटनाएँ, जानकर चौंक जाएंगे!

Sambalpur Murder: संबलपुर (ओडिशा)। ओडिशा के संबलपुर जनपद से दो हृदयविदारक हत्याओं की घटनाएँ सामने आई हैं, जिनमें परिवार के सदस्यों द्वारा ही अपने ही परिजनों की हत्या की गई है। ये दोनों घटनाएँ अलग-अलग थाना क्षेत्रों में घटित हुईं, किन्तु इनमें पारिवारिक कलह और आंतरिक विवाद मुख्य कारण के रूप में उभरे हैं। Sambalpur News

प्रथम घटना रेडाखोल थाना अंतर्गत दैंचा ग्राम की है, जहाँ एक माता ने अपने बड़े पुत्र की हत्या कर दी। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला ने अपने छोटे बेटे तथा तीन बेटियों की सहायता से अपने बड़े पुत्र बदाल प्रधान की गला दबाकर हत्या कर दी। प्रारंभिक जाँच में यह घटना पारिवारिक कलह और निरंतर घरेलू विवाद का परिणाम प्रतीत होती है।

हत्या के उपरांत मृतक का शव घर के समीप चार फीट गहरे गड्ढे में दबा दिया गया और ऊपर से मिट्टी डाल दी गई। कुछ दिनों पश्चात जब आस-पास दुर्गंध फैलने लगी, तब स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। इस मामले में मृतक की माँ, भाई एवं तीनों बहनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने इस घटना की गंभीरता से जाँच आरंभ कर दी है। Sambalpur News

द्वितीय घटना बामरा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर ग्राम की है

द्वितीय घटना बामरा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर ग्राम की है, जहाँ एक महिला, मीना साहू की कथित रूप से उसके छोटे भाई गोलक साहू और बड़ी बहन पुष्पांजलि साहू द्वारा हत्या कर दी गई। मीना अपने स्वर्गीय पिता के निधन के उपरांत एक धार्मिक अनुष्ठान में सम्मिलित होने घर लौटी थी। इसी दौरान पारिवारिक संपत्ति के बंटवारे को लेकर उनमें तीखा विवाद हो गया। मीना द्वारा अपनी हिस्सेदारी की माँग करने पर उस पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक दल घटनास्थल पर पहुँचे और साक्ष्य एकत्र कर जाँच प्रारंभ की।

संबलपुर के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार भामू ने दोनों घटनाओं की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि गोविंदपुर की घटना पारिवारिक संपत्ति विवाद से जुड़ी प्रतीत होती है, जिसमें छोटे भाई और बड़ी बहन ने मिलकर षड्यंत्रपूर्वक हत्या की। वहीं रेडाखोल की घटना में यह स्पष्ट हुआ है कि मृतक बदाल प्रधान नशे का आदी था तथा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अक्सर मारपीट करता था। 15 मई को उसकी माँ, छोटे भाई और तीन बहनों ने मिलकर उसका गला घोंट दिया और शव को घर के निकट दफना दिया। पुलिस दोनों मामलों की सूक्ष्मता से जाँच कर रही है और दोषियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। Sambalpur News

Hyderabad fire tragedy: हैदराबाद चारमीनार दुर्घटना पर राष्ट्रपति मुर्मू ने गहरा शोक जताया