दो किलो हेरोइन व हथियार बरामद, तीन काबू

Amritsar News
Amritsar News: दो किलो हेरोइन व हथियार बरामद, तीन काबू

सीमा पार ड्रग और हथियार तस्करी नेटवर्क का पदार्फाश

  • पुलिस ने हवाला रकम और पिस्तौलें की जब्त

अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। Amritsar News: पंजाब पुलिस ने अमृतसर में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए सीमा पार सक्रिय संगठित हथियार और हवाला नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। कमिश्नरेट पुलिस की टीमों ने कार्रवाई कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो किलो से अधिक हेरोइन, पिस्तौलें और हवाला रकम बरामद हुई है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान अमृतसर के कोट मेहताब गांव निवासी हरप्रीत सिंह (23), तरनतारन जिले के सुरसिंह गांव निवासी गुरपाल सिंह (21) और विरिंग गांव निवासी रणजोध सिंह (33) के रूप में हुई है। Amritsar News

पुलिस ने इनसे 2.02 किलो हेरोइन, चार पिस्तौलें, 3.5 लाख रुपये की हवाला राशि और मोटरसाइकिल जब्त की है। डीजीपी यादव ने बताया कि यह गिरोह पाकिस्तान से हेरोइन और हथियार मंगाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करता था और पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय था। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि हरप्रीत सिंह और गुरपाल सिंह मलेशिया से लौटने के बाद पाकिस्तानी तस्करों से जुड़े थे। इस मामले में गेट हकीमां थाने में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि हरप्रीत और गुरपाल को पहले ही 220 ग्राम हेरोइन और मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया जा चुका था। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने एक स्थान से 1.8 किलो और हेरोइन व दो पिस्तौलें बरामद कीं।

मलेशिया में बने संपर्क | Amritsar News

जांच से पता चला कि हरप्रीत 2023 में और गुरपाल 2022 में मलेशिया गया था। दोनों की मुलाकात वहां नहीं हुई थी, लेकिन दोनों को एक ही पाकिस्तानी तस्कर संचालित करता था, जिसके निर्देश पर ये खेप पंजाब लाते थे। गुरपाल के खुलासे पर रणजोध सिंह को नामजद कर गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से दो पिस्तौलें और 3.5 लाख रुपये की ड्रग मनी जब्त की गई।

हवाला के जरिये भेजी जानी थी रकम

पुलिस आयुक्त भुल्लर ने बताया कि यह रकम नशे की तस्करी से अर्जित की गई थी, जिसे हवाला चैनल के जरिये पाकिस्तान भेजने की तैयारी थी। उन्होंने कहा कि पुलिस की जांच जारी है और जल्द ही इस पूरे नेटवर्क का पदार्फाश कर दिया जाएगा। Amritsar News

यह भी पढ़ें:– कॉलेज व ट्यूबवेल पर हुई चोरी का आरोपी दबोचा, तांबा व नकदी बरामद