जुलाना (सच कहूँ न्यूज)। Julana Accident News: क्षेत्र के मालवी गांव के पास बीती रात दो बाइकों की टक्कर हो गई जिसमें दोनों बाइक चालकों की मौत हो गई। बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया और तीन युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रोहतक पीजीआई रैफर किया गया। सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है। Jind News
बीती रात करीब साढ़े 11 बजे मालवी गांव निवासी 30 वर्षीय सुरेंद्र बाइक पर सवार होकर गांव से जुलाना की ओर आ रहा था। इसी दौरान सामने से मालवी गांव निवासी 23 वर्षीय रमेश, सौरभ, अंकित और सावन एक बाइक पर सवार होकर आ रहे थे। देशखेड़ा पावर हाउस के सामने दोनों बाइकों की आमने सामने से टक्कर हो गई। टक्कर में पांचों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल करवाया जहां पर चिकित्सकों ने सुरेंद्र और रमेश को मृत घोषित कर दिया और सौरभ, अंकित और सावन को रोहतक पीजीआई रैफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
दो बेटियों के सिर से उठा पिता का साया | Jind News
मालवी गांव निवासी सुरेंद्र की 8 साल पहले शादी हुई थी। सुरेंद्र के परिवार में केवल दो बेटियां हैं। सुरेंद्र की मृत्यु से दोनों बेटियों के सिर से पिता का साया उठ गया। सुरेंद्र स्टील वेल्डिंग का काम कर अपने परिवार का पेट पालता था तो मृतक रमेश दिहाड़ी करके अपने परिवार का पेट पालता था। रमेश अभी तक अविवाहित था।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने घायलों को जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल करवाया जहां पर चिकित्सकों ने दोनों बाइक चालकों को मृत घोषित कर दिया। घायलों को ईलाज के लिए पीजीआई रैफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
-बलवान सिंह, पुलिस जांच अधिकारी जुलाना।
यह भी पढ़ें:– आपरेशन सिंदूर: सरकार ने बुलाई सर्वदीय बैठक