नालियां तो बनाईं लेकिन निकासी की व्यवस्था नहीं की, सड़क पर एकत्रित हो रहा गंदा पानी
हनुमानगढ़। हाल ही में नगर परिषद में शामिल ग्राम पंचायत दो केएनजे के वाशिंदे नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। करीब पांच साल पहले मक्कासर से अलग कर नई पंचायत बनी दो केएनजे में पांच साल में विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ। ग्राम पंचायत ने नालियों का निर्माण तो करवा दिया लेकिन निकासी की उचित व्यवस्था न किए जाने से गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर पसरने लगा। पहले न तो ग्राम पंचायत ने सुनवाई की और अब नगर परिषद अधिकारी भी इस समस्या की अनदेखी कर रहे हैं। मजबूरन लोगों ने सोमवार को सूरतगढ़ फोरलेन पर बनी नाली की सफाई की। साथ ही नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध दर्ज करवाया। Hanumangarh News
दो केएनजे निवासी विक्की कालवा व करनैल सिंह ने बताया कि उनके मोहल्ले में नालियां तो बना दी लेकिन पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं की गई। इस कारण नाली का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर पसर जाता है। इससे आसपास का वातावरण दुर्गंधमय हो जाता है। यहां खड़ा भी नहीं रहा जा सकता। स्कूली बच्चों का आने-जाने में परेशानी होती है। सड़क पर गुजरने से फोरलेन होने के कारण हादसे का खतरा बना रहता है। बारिश के मौसम में हालात और खराब बिगड़ जाते हैं। कई-कई दिनों तक जलभराव रहता है। बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है। निराश्रित गोवंश नाली में गिर जाता है।
उन्होंने बताया कि पांच साल पहले यह क्षेत्र ग्राम पंचायत के अधीन था तब भी सुनवाई नहीं हुई। अब नगर परिषद में शामिल होने के बाद भी सुध नहीं ली जा रही। वे काम पर चले जाते हैं तो पीछे से उनके परिवार को परेशानी का सामना करना पड़ता है। मोहल्ले के नागरिक खुद सफाई करते हैं। यह समस्या लम्बे समय से चली आ रही है। जब ग्राम पंचायत प्रशासक के पास जाते हैं तो कहा जाता है कि गांव नगर परिषद में शामिल हो गया है। नगर परिषद अधिकारियों से बात करते हैं तो सुनवाई नहीं होती।
मजबूर होकर सोमवार को उन्होंने स्वयं नाली की सफाई की। उन्होंने कहा कि गांव का अपना बस स्टैंड भी नहीं। गांव के लोगों को मक्कासर बस स्टैंड पर उतार दिया जाता है। उन्होंने कहा कि जब चुनाव के समय होता है तो जनप्रतिनिधि वोट मांगने के लिए आ जाते हैं लेकिन चुनाव में जीतने के बाद कोई पूछने नहीं आता। उन्होंने मांग की कि नगर परिषद अधिकारी इस समस्या की तरफ ध्यान दें और पानी निकासी की उचित व्यवस्था की जाए। Hanumangarh News