तीतरवाड़ा चौकी प्रभारी एसआई विपिन शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने की कार्यवाही
- पकड़े गए आरोपियों पर भय और आतंक फैलाने के उद्देश्य से इंस्टाग्राम पर अवैध हथियारों के साथ में वीडियो व आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने का आरोप
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: तीतरवाड़ा पुलिस चौकी प्रभारी एसआई विपिन शर्मा ने कड़ी कार्यवाही करते हुए सोशल मीडिया पर बनाए गए ‘बाबा गैंग’ के दो सदस्यों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। आरोपियों के कब्जे से अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, छुरा व मोबाइल फोन बरामद हुआ है। पकड़े गए दोनों आरोपियों पर भय और आतंक फैलाने के उद्देश्य से इंस्टाग्राम पर अवैध हथियारों के साथ में वीडियो व आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने का आरोप है।
एसपी शामली नरेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार कानून-व्यवस्था के मद्देनजर एवं आपराधिक गतिविधियों में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत तीतरवाड़ा चौकी प्रभारी एसआई विपिन शर्मा पुलिस टीम के साथ में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस टीम ने तीतरवाड़ा गांव के बाहर कैराना मार्ग पर स्थित चम्मच फैक्ट्री के निकट से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्जे से 315 बोर का अवैध तमंचा, 2 जिंदा कारतूस, छुरा व एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम व पता मोनिस निवासी ग्राम तीतरवाड़ा तथा फरमान निवासी ग्राम गढ़ी बेशक थाना सनौली जिला पानीपत हरियाणा बताए। Kairana News
पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करके उन्हें जेल भेज दिया है। जेल भेजे गए दोनों आरोपियों पर भय और आतंक फैलाने के उद्देश्य से इंस्टाग्राम पर अवैध हथियारों के साथ में वीडियो व आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने का आरोप है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर बाबा गैंग के नाम से आईडी बना रखी है, जिस पर अवैध हथियारों के साथ में वीडियों व आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट जाती है। ऐसे लोगो के खिलाफ भविष्य में भी सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
यह भी पढ़ें:– गन्ने के ट्रक से हाईवोल्टेज लाइन का तार टूटा, बालक की मौत















