सीमेंट ठेकेदार से हुई दो मोबाईल तथा 460 रुपये की लूट का 24 घन्टे में पुलिस ने किया खुलासा

Ahmadgarh News
सीमेंट ठेकेदार से हुई दो मोबाईल तथा 460 रुपये की लूट का 24 घन्टे में पुलिस ने किया खुलासा

बुलंदशहर/अहमदगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। थाना क्षेत्र में शुक्रवार को वंडर सीमेंट (Wonder Cement) कंपनी के ठेकेदार के साथ 2 मोबाईल एवं 460 रुपये की लूट की घटना को बड़ी चालाकी से चार युवकों ने शुक्रवार को लूट की घटना को अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव उटरावली के जंगल में अंजाम दिया था और आरोपी फरार हो गए थे उधर पीड़ित संदीप कुमार त्रिपाठी पुत्र दिवाकर त्रिपाठी निवासी गांव खामपार थाना खामपार जनपद देवरिया का रहने वाला है जिसने अहमदगढ़ थाने में आरोपी युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। Ahmadgarh News

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी शनिवार को अहमदगढ़ थाना पुलिस क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति वाहनों की चेकिंग कर रही थी की मुखबिर की सूचना मिली की असरौली गांव के एक बाग में चार युवक संदिग्ध अवस्था में खड़े हैं सूचना पाकर थाना प्रभारी सोमनाथ राय एसआई अमित कुमार पांडे मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम (1) रोहित पुत्र श्रीकृष्ण निवासी असरौली थाना अहमदगढ़ (2) देवेंद्र पुत्र सुभाष निवासी उपरोक्त (3) सुमित पुत्र पप्पू निवासी उपरोक्त (4) प्रदीप उर्फ बंटी पुत्र रामू निवासी उपरोक्त है। यह सभी युवक एक ही गांव के रहने वाले है। इन के कब्जे से 2 मोबाईल 340 रुपये नकद व पेंशन प्रो0बाइक बरामद हुई है।इन सभी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज जेल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें:– कोर्ट के आदेश पर खोला गया सीज गोदाम, कब्जे में लिया सामान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here