Indian Railways: इस जिले के वाशिंदों को दो और ट्रेनों की सौगात, इलेक्ट्रिक इंजन से चलेंगी ये ट्रेन!

Indian Railways

Indian Railways: बीकानेर (सच कहूँ न्यूज)। उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल (Bikaner Division of North Western Railway) पर बांद्रा टर्मिनस व जम्मू तवी तथा हिसार व बांद्रा टर्मिनस के मध्य चलने होने वाली दो साप्ताहिक ट्रेनों का संचालन अब इलेक्ट्रिक इंजन से होगा। ट्रेन संख्या 19027/19028 बांद्रा टर्मिनस -जम्मू तवी- बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक ट्रेन का दिनांक 07.09.2024 को बांद्रा टर्मिनस से तथा दिनांक 09.09.2024 को जम्मू तवी से इलेक्ट्रिक इंजन से संचालन शुरू किया जा रहा है।

इसी तरह ट्रेन संख्या 22915/22916 बांद्रा टर्मिनस – हिसार – बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक ट्रेन का दिनांक 09.09.2024 को बांद्रा टर्मिनस से तथा दिनांक 10.09.2024 को हिसार से इलेक्ट्रिक इंजन से संचालन शुरू किया जा रहा है। इन दो ट्रेनों के इलेक्ट्रिक इंजन से संचालन के साथ ही मंडल पर कुल 88 गाड़ियों का संचालन इलेक्ट्रिक इंजन से होने लगेगा जिससे ट्रेनों की औसत रफ्तार बढ़ने के साथ ही प्रदूषण से भी मुक्ति मिलेगी। Indian Railways

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने दी राजस्थान वासियों को 54 करोड़ की सौगात!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here