खिलाड़ियों के लिए हर जिले में दो नोडल अधिकारी नियुक्त : हेयर

Barnala News
Meet Hayer: लोकसभा सदस्य मीत हेयर ने संसद में सड़क हादसों का मुद्दा उठाया

चंडीगढ़ (सच कहूँ ब्यूरो)। ‘खेडां वतन पंजाब दियां-2023’ उद्घाटन समारोह के बाद शुरु हुए ब्लॉक स्तरीय मुकाबलों में राज्य के खेल मैदानों में खिलाड़ियों द्वारा पूरे जोश से हिस्सा लिया जा रहा है। खेल विभाग द्वारा ब्लाक स्तरीय टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों के सुचारु प्रबंधों की निगरानी के लिए हर जिले में दो नोडल अधिकारी लगाए गए। Meet Hayer

रविवार को यहाँ जारी प्रेस बयान में जानकारी देते हुए खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि इस समय पर कापार्रेशन शहरों सहित 157 ब्लाकों में आठ खेलों के मुकाबले चल रहे हैं जिनमें डेढ़ लाख से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की तरफ से पंजाब को खेल में फिर देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए जमीनी स्तर से खेल और खिलाड़ियों को ध्यान देने के निर्देशों पर हर जिले में दो नोडल अधिकारी लगाए हैं जिससे खिलाड़ियों को कोई दिक्कत न आए। हेयर ने आगे बताया कि ब्लॉक स्तरीय मुकाबलों के सफल प्रबंधन के लिए हर जिले में एक स्थानीय कोच और एक कर्मचारी मुख्यालय से नोडल अफसर लगाया है जो खिलाड़ियों के लिए उचित प्रबंधों जैसे कि ग्राउंड, खाने-पीने आदि का सब प्रबंध देख रहे हैं। Meet Hayer

यह भी पढ़ें:– मनीष देसाई ने पत्र सूचना कार्यालय के प्रधान महानिदेशक का पदभार संभाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here