कविनगर पुलिस की मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार

Ghaziabad
Ghaziabad: कविनगर पुलिस की मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार

हथियार और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad: थाना कविनगर पुलिस टीम ने शनिवार को हुई मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा, तीन जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, पीली धातु की एक चैन का टुकड़ा और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल स्प्लेंडर बरामद किया गया। एसीपी कविनगर, सूर्यबली मौर्य ने बताया कि 27-11-2025 को नितिन शर्मा ने थाना कविनगर में अपनी सास-ससुर पर हमला और आभूषण लूटने की तहरीर दी थी। आरोपियों की पहचान रवि शर्मा उर्फ लवली (29 वर्ष) और अंकुश शर्मा उर्फ अंकुर (29 वर्ष) निवासी छिजारसी, गौतमबुद्ध नगर के रूप में हुई।

विवेचना के दौरान पुलिस ने बताया कि अभियुक्त कविनगर क्षेत्र में फिर से कोई अपराध करने की फिराक में थे। चैकिंग के दौरान पुलिस टीम पर गोलीबारी की गई, जवाबी कार्रवाई में रवि शर्मा घायल हो गया और अंकुश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया। घायल को उपचार के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय संजय नगर भेजा गया।गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में उन्होंने लूट की पूरी योजना और घटना का विवरण स्वीकार किया। दोनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी रहा है, जिसमें पहले से लूट, चोरी और स्नैचिंग के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने कहा कि अन्य वैधानिक कार्यवाही जारी है और मामले में आगे की जांच चल रही है। Ghaziabad

यह भी पढ़ें:– गोवा अग्निकांड पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दुख जताया, अनुग्रह राशि देने का ऐलान