कार चालक को किया हायर सेंटर रेफर, कम्बाइन छोड़ भागा चालक
Rajasthan Accident News: हनुमानगढ़। पीलीबंगा थाना क्षेत्र के गांव जाखड़ांवाली के पास कम्बाइन की चपेट में आने से कार सवार दो व्यक्ति घायल हो गए। इनमें से कार चालक को हालत नाजुक होने पर चिकित्सक ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस संबंध में पीलीबंगा पुलिस थाना में कम्बाइन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News
पुलिस के अनुसार मुरलीराम (55) पुत्र आदूराम ब्राह्मण निवासी वार्ड एक, चक 14 एसपीडी, सरदारपुरा खर्था पीएस सूरतगढ़ शहर जिला श्रीगंगानगर ने रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि 14 जनवरी को सुबह करीब 9 बजे उसका पुत्र धर्मपाल अपनी कार नम्बर आरजे 31 सीसी 1475 में पवन पुत्र भरतराम जाट निवासी 51 हजार आरडी तहसील पीलीबंगा के साथ चक 14 एसपीडी से हनुमानगढ़ रवाना हुआ। जब वे रास्ते में हनुमानगढ़-जाखड़ांवाली रोड पर जाखड़ांवाली के पास पहुंचे तो सामने की तरफ से आ रही कम्बाइन को उसके चालक ने तेज व लापरवाही से चलाते हुए गलत दिशा में लाकर कार में सामने की तरफ से टक्कर मारी।
कम्बाइन का चालक दुर्घटना के तुरंत बाद कम्बाइन को मौके पर छोड़कर घटना स्थल से फरार हो गया। दुर्घटना में कार सवार उसके पुत्र धर्मपाल व पवन को गंभीर चोटें आई। उन्हें इलाज के लिए मौके से हनुमानगढ़ के सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया। डॉक्टर ने धर्मपाल को हाई सेंटर जन सेवा हॉस्पिटल श्रीगंगानगर रेफर कर दिया। वर्तमान में धर्मपाल जन सेवा हॉस्पिटल श्रीगंगानगर में भर्ती है जबकि पवन हनुमानगढ़ के बेनीवाल हॉस्पिटल में भर्ती है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर कम्बाइन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान एसआई चैनदान के सुपुर्द किया। Hanumangarh News















