दो व्यक्ति बने मौत का शिकार
Faridabad Accident: फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद में सोमवार तड़के घने कोहरे ने एक दर्दनाक हादसे को जन्म दे दिया। दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर सीकरी क्षेत्र के पास एक कार खड़े कंटेनर से टकरा गई, जिसमें दो व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। प्रत्यक्ष जानकारी के अनुसार कोहरे के कारण दृश्यता मात्र लगभग 20 मीटर रह गई थी। इसी दौरान तेज गति से आ रही कार एक्सप्रेसवे से उतरते समय सड़क किनारे खड़े कंटेनर से जा भिड़ी। Faridabad News
टक्कर इतनी प्रचंड थी कि वाहन का अग्र भाग पूरी तरह कंटेनर में समा गया और कार के सुरक्षा एयरबैग भी खुल गए। दुर्घटना के बाद मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रुक गई और कुछ ही देर में लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा और शवों को वाहन से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल भिजवाया गया।
पुलिस जांच में एक मृतक की पहचान जयपुर निवासी संदीप के रूप में हुई है
पुलिस जांच में एक मृतक की पहचान जयपुर निवासी संदीप के रूप में हुई है, जबकि दूसरे व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो सकी है। सीकरी चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। मृतकों के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है। Faridabad News
अधिकारियों ने बताया कि घना कोहरा दुर्घटना का प्रमुख कारण प्रतीत हो रहा है। वाहन चालकों से अपील की गई है कि कोहरे के दौरान अत्यधिक सावधानी बरतें और गति नियंत्रित रखें। स्थानीय लोगों के अनुसार, कार की रफ्तार काफी अधिक थी, जिससे चालक समय रहते कंटेनर को देख नहीं सका। टक्कर के कारण वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार दोनों लोगों की जान चली गई।
पुलिस प्रशासन ने बताया कि कोहरे में होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हाईवे पर अतिरिक्त सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं। वाहनों के पीछे विशेष रिफ्लेक्टिव स्टिकर लगाए जा रहे हैं, ताकि कम दृश्यता की स्थिति में भी दूर से वाहन स्पष्ट दिखाई दे सकें और दुर्घटनाओं की संभावना कम हो। Faridabad News















