40 लाख की स्मैक के साथ एक नाबालिग समेत 6 आरोपी पकड़े, सभी जेल भेजे
अमरोहा (सच कहूँ/कपिल कुमार)। Amroha News: अमरोहा की सैदनंगली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 40 लाख रुपये की स्मैक बरामद की है। स्मैक तस्करी में चौकी पर तैनात दो सिपाही भी शामिल पाए गए। पुलिस ने एक नाबालिग सहित चार तस्करों और दोनों सिपाहियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। रविवार शाम एसपी ऑफिस में मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदौरिया ने बताया कि थाना सैदनंगली पुलिस टीम ने एक नाबालिग सहित चार स्मैक तस्करों को दबोचा है।
गिरफ्तार आरोपियों में गौरव कुमार पुत्र मदन सिंह निवासी गांव सांथलपुर, नाजिम पुत्र आस मोहम्मद निवासी गांव गारापुर थाना आदमपुर, आदिल पुत्र यूसुफ निवासी गांव फूलपुर थाना रहरा जिला अमरोहा है। इनके साथ दो सिपाही योगेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश गौतम निवासी जहांगीरपुर थाना जेवर जिला गौतमबुद्धनगर और आशु सैनी पुत्र जयपाल सिंह निवासी बहरामगढ़ थाना भौराकलां जिला मुजफ्फरनगर शामिल हैं। एएसपी ने बताया कि आरोपी नाजिम की ढबारासी चौकी के सिपाहियों से जान-पहचान थी। Amroha News
नाजिम ने उन्हें बताया कि उसका दोस्त गौरव और मयंक यादव स्मैक लेकर बैठे हैं। उसने योजना बनाई कि वे लोग स्मैक लेने जाएंगे। इसी दौरान सिपाही वहां छापा मार देंगे।योजना के मुताबिक मयंक यादव समेत कुछ युवक पुलिस को देख मौके से भाग निकले, जबकि बाकी आरोपियों के पास से स्मैक बरामद कर ली गई। पुलिस के अनुसार, बरामद स्मैक की कीमत 40 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपियों की योजना थी कि माल बेचकर पैसे आपस में बांट लिए जाएंगे। फिलहाल पुलिस ने दोनों सिपाहियों समेत सभी छह आरोपियों को जेल भेज दिया है। Amroha News
यह भी पढ़ें:– Cyclothon: साईकिल पर सवार होकर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने की साइक्लोथॉन की अगुवाई