
रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। Rohtak Road Accident News: लाखनमाजरा में प्राइवेट स्कूलों की दो बसों की आपस में टक्कर हो गई, जिसमें आधा दर्जन से अधिक बच्चों सहित करीब 15 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद काफी संख्या में राहगीर मौके पर एकत्रित हो गए और तुंरत घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलने पर उपायुक्त सचिन गुप्ता व पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भौरियां भी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। हादसे में दोनो बसों के चालको गंभीर चोट लगी है, जबकि बच्चों व अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। लाखनमाजरा थाना प्रभारी समरजीत सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह आठ बजे लाखनमाजरा सीएचसी के पास दो बसों की टक्कर हो गई।
उन्होंने बताया कि एक स्कूल बस भगवतीपुर स्थित एक प्राइवेट स्कूल की बस थी जिसमे स्कूल के छात्र सवार थे। दूसरी बस शाहपुर जींद के पास स्थित एक प्राइवेट स्कूल की बस थी जिसमे प्राइवेट व्यक्ति सवार थे। दुर्घटना में दोनों बसों में सवार छात्रों व अन्य व्यक्तियों को चोटें आई है। ज्यादातर छात्रों को मामूली चोटें आई थी जिन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि एक छात्र व दूसरी बस में सवार एक व्यक्ति व एक बच्चे को पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। हादसे में बस चालकों को भी गंभीर चोट लगी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। Rohtak News
प्राइवेट स्कूलों ने सरकारी आदेशों की अवहेलना की तो होगी सख्त कारवाई: एसपी
पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया पीजीआई पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। साथ ही उन्होंने इस घटना के जांच के आदेश भी दिए। एसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा जिला प्रशासन के साथ मिलकर स्कूल बसों का निरंतर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही स्कूल बसों के लिए सरकार द्वारा नियम बनाये गए है जो भी स्कूल संचालक स्कूल बसों के संदर्भ में बनाये गए नियमो की पालन नहीं करते हुए पाया गया उनके खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:– ग्राम पंचायत सचिवों ने ऑनलाइन हाजिरी का किया विरोध, हाथों में काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन














