Dhamtan Sahib : 50 ग्राम हेरोइन सहित 2 सगे भाई गिरफ्तार

Dhamtan Sahib
काबू किए 2 नशा तस्करों के साथ सीआईए स्टाफ

धमतान साहिब (सचकहूँ/कुलदीप नैन)। सीआईए स्टाफ (CIA Staff) ने कारवाई करते हुए रसीदां गांव से 2 नशा तस्करों को 50 ग्राम हेरोइन सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। गढ़ी थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 21बी/61/85 एनडीपीएस एक्ट थाना गढ़ी में मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है। पता चला है कि पकड़े गए दोनों आरोपी सगे भाई हैं और आरोपियों का पूरा परिवार नशा तस्करी में संलिप्त है। आरोपियों की पहचान मनदीप उर्फ मुन्ना व अनदीप उर्फ डब्बू पुत्र शमशेर सिंह वासी रसीदां के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें:– अंतर्राज्यीय ड्रग तस्कर म्हारे गाबरूओं को बना रहे नशेड़ी

जानकारी के अनुसार सीआईए (CIA Staff) टीम खेल स्टेडियम रसीदां के नजदीक मौजूद थे कि सीआईए टीम को खुफिया सूचना मिली कि अनदीप और मनदीप जो दोनों सगे भाई हैं और हेरोइन बेचने का धंधा करते हैं। इस समय रसीदां से खरल रोड पर भुल्लरों वाली ढाणी के नजदीक हेरोइन की सप्लाई के लिए खड़े हैं। सीआईए टीम ने मुखबिर की बताई जगह पर रेड की। रोड पर खड़े दोनों भाइयों ने सामने पुलिस की सरकारी गाड़ी को देखकर घबराकर खेतों में भागने की कोशिश की, लेकिन सीआईए टीम ने तत्परता दिखाई और आरोपियों का पीछा करके थोड़ी दूरी पर काबू कर लिया।

दोनों आरोपियों की तलाशी ली तो आरोपी अनदीप के कब्जे से 20 ग्राम व आरोपी मनदीप के कब्जे से 30 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। सीआईए प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर दोनों भाइओं को गिरफ्तार किया गया है। इनके तार कहाँ-कहाँ तक जुड़े हुए हंै, कहाँ से इनको नशा मिलता है, कहाँ कहाँ ये सप्लाई करते हंै। ये पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here