अबोहर (सच कहूँ/मेवा सिंह)। Crime News: अबोहर एंटी नारकोटिक सेल ने गांव सरदारपुरा के पास से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से अफीम बरामद हुई है। आरोपी बैग छिपाकर सप्लाई करने जा रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही तस्करों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा। पूछताछ में खुलासा होने की उम्मीद है। एंटी नारकोटिक सेल के सहायक थाना प्रभारी मनजीत सिंह गांव बहादुरखेड़ा से सरदारपुरा की ओर गश्त कर रहे थे तभी उन्होंने दो युवकों को संदेह के आधार पर रोका और उनकी तलाशी ली तो उनके पास मौजूद बैग से एक किलो अफीम बरामद हुई। Abohar News
पहले भी दर्ज है केस | Abohar News
पकड़े गए युवकों की पहचान सुरेश कुमारनिवासी मेहराजपुर और राजेश डेलू निवासी ढाणी सीतो गुन्नो के रूप में हुई है। सदर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि इनके खिलाफ पहले भी झगड़े के मामले दर्ज हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। रिमांड के बाद पूरा खुलासा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:– मामूली झगड़े के बाद दुबई में पंजाबी युवक की हत्या















