अमेरिका में वर्ल्ड पुलिस गेम्स में गन्नौर के दो जवानों ने जीते गोल्ड

Kharkhoda News
Kharkhoda News: अमेरिका में वर्ल्ड पुलिस गेम्स में गन्नौर के दो जवानों ने जीते गोल्ड

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: अमेरिका के बर्मिंघम शहर में वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स का आयोजन हुआ। इसमें गन्नौर के सैय्याखेड़ा गांव के बलराम बैरागी ने 10 किलोमीटर क्रॉस कंट्री दौड़ और इंडिविजुअल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। बलराम उत्तरप्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं और गाजियाबाद में तैनात हैं।

इसी प्रतियोगिता में गन्नौर के ही लड़सौली गांव के भारत केसरी व भीम अवार्डी नवीन मोर ने कुश्ती में स्वर्ण और कांस्य पदक जीते। नवीन हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। दोनों खिलाड़ियों के गांव पहुंचने पर ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। लोगों ने फूल मालाओं से उनका सम्मान किया। Kharkhoda News

हलका विधायक देवेंद्र कादियान ने सम्मान समारोह में पहुंचकर दोनों विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह गन्नौर के लिए स्वर्णिम पल है। युवाओं का खेलों की ओर बढ़ता रुझान गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि बलराम और नवीन दोनों देशसेवा के साथ खेलों में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

विधायक ने युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहें और खेलों से जुड़ें। सरकार खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए खेल नर्सरियां खोल रही है। इससे युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।

इस मौके पर पूर्व सांसद जितेंद्र मालिक, राज सिंह, अनिल कुमार, प्रियव्रत मोर, रामकुमार, अतर सिंह, जयभगवान, सुंदर, भूप सिंह, गुलाब, रामेहर, राजबीर, आजाद सिंह, ओमप्रकाश, लख्मी और जगबीर मौजूद रहे।

अमेरिका में लहराया देश का परचम | Kharkhoda News

लड़सौली के पहलवान नवीन मोर और सैय्याखेड़ा के एथलीट बलराम बैरागी ने अमेरिका में देश का नाम रोशन किया। दोनों का कहना है कि बचपन से ही खेलों में रुचि रही है। नवीन और बलराम पहले भी कई बार अपने खेल में उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं। इस बार अमेरिका में जीत दर्ज कर उन्होंने फिर से देश का परचम लहराया। दोनों ने कहा कि यह जीत देश, गांव और परिवार को समर्पित है। उन्होंने कहा कि आगे भी देश के लिए पदक लाने की कोशिश जारी रहेगी। जीत के बाद गांव में खुशी का माहौल है।

यह भी पढ़ें:– गोगा म्हाड़ी पर पूजा-पाठ करने गए वृद्ध के साथ मारपीट