भाखड़ा में डूबने से कुरूक्षेत्र में दो छात्रों की मौत

Kairana News
Kairana News: खेलते वक्त यमुना में समाया 15 वर्षीय किशोर, मौत

कुरूक्षेत्र के दोनों मृतक बीटेक फाइनल ईयर के छात्र थे

  • रेवाड़ी के दोनों मासूमों का गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार

कुरुक्षेत्र (सच कहूँ/देवीलाल बारना)। नेशनल प्रोद्योगिकी संस्थान के दो छात्रों की भाखड़ा नहर में डूबने से मौत हो गई। गोताखोरों ने बुधवार को दोनों छात्रों के शव निकाले। मृतकों में एक स्टूडेंट राजस्थान का तो दूसरा उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। दोनों छात्र राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में बीटेक फाइनल ईयर के स्टूडेंट थे। जानकारी के अनुसार, एनआईटी बीटेक फाइनल ईयर के स्टूडेंट राहुल व अभिनव अपने पांच दोस्तों के साथ गांव किरमच के बुढेडा हैड नहर के किनारे बैठे थे। राहुल नहर किनारे मुंह हाथ धोने गया था, जो नहर में गिरकर पानी में बह गया जिसको बचाने के लिए अभिनव नहर में उतर गया लेकिन तेज बहाव में वह भी बह गया।

यह भी पढ़ें:– टोहाना में नहर में मिले युवक-युवती के शव

मृतकों की पहचान राहुल त्रिपाठी निवासी प्रयागराज, उत्तर प्रदेश व अभिनव मीणा निवासी जयपुर, राजस्थान के रूप में हुई है। गोताखोर प्रगट सिंह ने बताया कि देर रात एनआईटी के दो छात्र भाखड़ा नहर में डूब गए थे। रात होने की वजह से सर्च आॅपरेशन नहीं चलाया गया। सुबह दोनों छात्रों के शव को भाखड़ा नहर से बाहर निकाल कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए एलएनजेपी अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को परिजनों को सौंप दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।