हमसे जुड़े

Follow us

19.2 C
Chandigarh
Thursday, January 29, 2026
More
    Home राज्य दिल्ली/यूपी हॉस्टल के कमर...

    हॉस्टल के कमरे में संदिग्ध अवस्था में दो छात्र खून से लथपथ मिले

    Kaithal News
    Kaithal News: एक आढ़ती ने दूसरे आढ़ती के फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से निकाले 10 लाख रुपए

    एक छात्रा ने दूसरे छात्र को गोली मारकर उतारा मौत के घाट ,बाद में खुद को भी गोली मारी

    • मौके से लाइसेंसी पिस्टल खोखा कारतूस एवं कारतूस बरामद

    नोएडा (सच कहूँ/जगदीश शर्मा)। Noida News: थाना नॉलेज पार्क क्षेत्रान्तर्गत निजी कॉलेज के हॉस्टल नॉलेज पार्क थर्ड के कमरे में दो लड़को ने आपस में गोली मार ली है, जो कि अंदर से बंद होने की सूचना पुलिस प्राप्त हुयी। एक छात्रा ने दूसरे छात्र को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया और खुद भी गोली मार ली गोली मारने वाला छात्र अस्पताल में भर्ती है। Noida News

    एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के अंतर्गत एक निजी कॉलेज के हॉस्टल के कमरे में दो छात्रों जो आपस में दोस्त थे उनका किसी बात को लेकर पहले विवाद हुआ और विवाद के चलते एक छात्रा ने दूसरे छात्र को गोली मार दी, इतना ही नहीं इसके बाद खुद को भी गोली मार ली।

    उक्त सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो ज्ञात हुआ कि सिक्योरिटी गार्ड ने कमरे से करहाने की आवाज सुनी तो उसने तत्काल वार्डन को बताया तो, वार्डन ने मैन गेट को खोलने का प्रयास किया गया तो नही खुला।

    मैन गेट न खुलने के कारण पीछे कि तरफ सीड़ी लगाकर देखा दो लडके जमीन पर गिरे हुये थे, जिनके पास काफी मात्रा में खून बह रहा है, तो उसके द्वारा पीछे की तरफ बालकनी में उतरकर शीशा तोड़कर दरवाजा खोला गया, तो दीपक कुमार 22 वर्ष पुत्र देवेला वेंकट निवासी चिलकुलरी आंध्र प्रदेश छात्र एमबीए कॉलेज व देवांश चौहान 23 वर्षपुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी भगवान टॉकीज आगरा कॉलेज छात्र पीजीडीएम कोर्स जमीन पर गिरे हुए है, पता चला कि दीपक कुमार मृत अवस्था में है व देवांश घायल अवस्था में जमीन पर गिरा है। Noida News

    एडिशनल डीसीपी ने बताया किप्रथम दृष्टया दोनों छात्र बहुत अच्छे दोस्त थे, किसी कारण इन दोनों में से किसी ने दूसरे को लाईसेंसी रिवाल्वर से सिर में गोली मार दी है व खुद के भी सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। घायल देवांश निजी अस्पताल में भर्ती है।

    दीपक कुमार की मौके पर ही मृत्यु हो गई है। घायल व मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है।
    मौके से घटना में प्रयुक्त एक लाईसेंसी रिवाल्वर मय 4 जिन्दा कारतूस व 2 खोखा कारतूस व फ़ोन, लेपटॉप व अन्य उपकरण को कब्जे पुलिस लेकर अन्य सभी पहलुओं पर पुलिस गहनता से जाँच की जा रही है।
    पुलिस अधिकारी व फॉरेन्सिक टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है।
    घटना वाले कमरे को बाद आवश्यक कार्रवाई सील किया गया है। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।

    यह भी पढ़ें:– बाढ़ग्रस्त इलाकों का करें निरीक्षण और भू-माफियाओं पर कसे शिकंजा: डीएम