आतंकी ठिकाने से विस्फोटक तथा कुछ हैंडग्रेनेड बरामद
नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गणतंत्र दिवस पर बड़े हमले के मंसूबे को नाकाम करते हुए दो आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि पुलिस को विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली थी कि हाल में श्रीनगर में हैंडग्रेनेड हमले का सरगना जैश-ए-मोहम्मद का आतंकवादी गणतंत्र दिवस के आसपास राजधानी के भीड़भाड़ वाले इलाके में हमले की योजना बना रहा है।
ये दोनों दिल्ली में बड़े धमाके की साजिश रच रहे थे
अधिकारी ने बताया कि जानकारी के आधार पर पुलिस ने चौकसी बरतते हुए 20 और 21 जनवरी की दिरमियानी रात को एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान अब्दुल लतीफ गनी उर्फ उमैर उर्फ दिलावर के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि गनी की गिरफ्तारी के बाद स्पेशल सेल की टीम जम्मू कश्मीर गई उसके ठिकाने से विस्फोटक तथा कुछ हैंडग्रेनेड बरामद किए। सेल की टीम ने उसके बाद बांदीपोरा से एक अन्य आतंकवादी को गिरफ्तार किया जिसकी पहचान हिलाल के रूप में हुई है। ये दोनों दिल्ली में बड़े धमाके की साजिश रच रहे थे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।















