उपभोक्ताओं को केंद्र सरकार ने करीब 18 करोड़ तथा प्रदेश सरकार ने करीब पांच करोड़ रुपये की दी सब्सिडी
कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लेकर कैथल जिले में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। केंद्र और राज्य सरकार की जुगलबंदी की इस योजना के चलते पात्र परिवारों के लिए सोलर पैनल लगवाना अब लगभग जीरो कॉस्ट यानी मुफ्त जैसा हो गया है। जिले में अब तक 2821 उपभोक्ताओं ने इस योजना का लाभ उठाते हुए अपने घरों की छतों पर सोलर सिस्टम स्थापित किए हैं। Kaithal News
केंद्र सरकार की ओर से इन लाभार्थियों को अलग अलग किलोवाट के हिसाब से लगभग 18 करोड़ रुपये की सब्सिडी सीधे उनके खातों में भेजी जा चुकी है। वहीं राज्य सरकार द्वारा भी 1035 उपभोक्ताओं को लगभग 5.06 करोड़ रुपये का अतिरिक्त अनुदान दिया जा चुका है और शेष पात्र लाभार्थियों को भी जल्द ही राशि जारी कर दी जाएगी। जिले में 31 मार्च 2026 तक 5313 उपभोक्ताओं के घर पर सोलर लगाने का लक्ष्य है।
दो किलोवाट का सोलर पैनल बनाता है प्रतिदिन 8 से 10 यूनिट बिजली
यदि कोई उपभोक्ता शुरुआती निवेश करने में सक्षम नहीं है, तो सरकार ने उनके लिए राह आसान कर दी है। सरकारी बैंकों के माध्यम से बिना किसी गारंटी या प्रॉपर्टी के न्यूनतम ब्याज दरों पर लोन उपलब्ध कराया जा रहा है। दो किलोवाट का सोलर पैनल प्रतिदिन 8 से 10 यूनिट बिजली बनाता है, जो महीने की 300 यूनिट तक हो जाती है। एक मध्यमवर्गीय परिवार की मासिक खपत के लिए यह पर्याप्त है, जिससे बिजली बिल न के बराबर रह जाता है।
सब्सिडी का गणित और किसे कितना लाभ | Kaithal News
बिजली विभाग के एसई सोमबीर भालोठिया ने बताया कि सरकार ने आय वर्ग के अनुसार सब्सिडी को श्रेणियों में बांटा है, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को अधिकतम लाभ मिल सके। अंत्योदय परिवार जिनकी सालाना आय 1.80 लाख से कम है व जिनकी सालाना बिजली खपत 2400 युनिट तक है, वे दो किलोवाट तक का सोलर पैनल लगवाने पर भारत सरकार की ओर से 60 हजार रुपये व हरियाणा सरकार की ओर से 50 हजार रुपये अनुदान यानि कि कुल 1.10 लाख रुपये का अनुदान प्राप्त कर सकते हैं।
जिन परिवारों की सालाना आय तीन लाख रुपये तक है व जिनकी सालाना बिजली खपत 2400 युनिट तक है वो परिवार दो किलोवाट तक का सोलर पैनल लगवाने पर भारत सरकार की ओर से 60 हजार रुपये व हरियाणा सरकार की ओर से 20 हजार रुपये का अनुदान यानी कि कुल 80 हजार रुपये का अनुदान प्राप्त कर सकते हैं। इससे अतिरिक्त जिन घरेलू उपभोक्ताओं की वार्षिक आय तीन लाख से अधिक है उन घरेलू उपभोक्ताओं के लिए एक किलोवाट 30 हजार रुपये, दो किलोवाट 60 हजार रुपये तथा तीन किलोवाट 78 हजार तक केन्द्र सरकार द्वारा सब्सिडी दी जा रही है।
कैसे करें आवेदन
इच्छुक उपभोक्ता घर बैठे आधिकारिक पोर्टल https://pmsuryaghar.gov.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। यदि किसी को ऑनलाइन आवेदन में कठिनाई आती है, तो वे अपने नजदीकी उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपमंडल अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
पर्यावरण और जेब दोनों के लिए हितकारी | Kaithal News
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना न केवल उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत दे रही है, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक बड़ा कदम है। इससे प्रदूषण कम होगा और हमारा पर्यावरण शुद्ध बनेगा। जिला प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि सब्सिडी का पात्र लोगों को समय पर लाभ मिले। सभी नागरिक इस हरित क्रांति का हिस्सा बनें और अपने घर पर सोलर पैनल लगवाएं। -अपराजिता, उपायुक्त, कैथल
यह भी पढ़ें:– विधानसभा शीतकालीन सत्र: विधायक सतपाल जांबा ने उठाई पूंडरी की प्रमुख मांगें















