नकबजनी के दो शातिर आरोपी गिरफ्तार

Churu News
Sanketik Photo

जयपुर/चूरू । चूरू जिले में सोमवार को तारानगर कस्बे में रात के समय दो दुकानों का ताला तोड़कर गल्ले में रखें नगद रुपए एवं मोबाइल चोरी की वारदात का खुलासा कर पुलिस ने कस्बा साहवा निवासी दो आरोपियों कालूराम सैनी पुत्र तिलोकचंद (30) एवं अमिर खान उर्फ गोगला पुत्र कासु खान (30) को गिरफ्तार कर चुराए गये 9 मोबाइल तथा नगद राशि 38 हजार 970 रुपये बरामद कर लिए है। Jaipur News

एसपी जय यादव ने बताया कि घटना के संबंध में मंगलवार को वार्ड नंबर 4 निवासी दीनदयाल माहेश्वरी ने थाना तारानगर पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि रात के समय उसकी दुकान के ताले तोड़कर अज्ञात चोर 8 एंड्राइड व एक कीपैड मोबाइल एवं गल्ले में रखे 38 हजार रुपये नकद तथा पड़ौसी सुभाष चंद्र सगतानी की जूते चप्पल की दुकान के ताले तोड़कर गल्ले में रखे 15-16 हजार रुपए चुरा ले गए। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

चोरी गए मोबाइल व नकदी बरामद | Jaipur News

एसपी यादव ने बताया कि दोनों घटनाओं के खुलासे के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल व सीओ मीनाक्षी के सुपरविजन में गठित की गई अलग-अलग टीमों ने आसूचना संकलन एवं मुखबिर मदद से सात्यूं सर्किल पर खड़े दो सन्दिग्ध लड़कों कालूराम सैनी व अमिर खान को डिटेन कर पूछताछ कर उनके पास मिले बैग की तलाशी में चुराये गये 9 मोबाइल व 38 हजार 970 रुपये बरामद किये। परिवादी को मौके पर बुलाया, जिन्होंने बैग में रखे अपने मोबाइल की शिनाख्त कर ली। दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनसे चोरी की अन्य घटनाओं के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है। Jaipur News

Indian Railways: ट्रेनों में टिकट चेकिंग हुई अब हाईटेक, सीधे रेलवे के खाते में जाएगा जुर्माना!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here