टोहाना (सच कहूँ न्यूज)। Tohana News: डीएसपी टोहाना उमेद सिंह के कुशल नेतृत्व में सदर टोहाना पुलिस ने एक महिला के कान से सोने की बाली छीनने के मामले में कार्रवाई करते हुए दो और युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान कमल पुत्र बिटूराम निवासी रतिया रोड टोहाना व दिलबाग पुत्र लीलाराम निवासी जमालपुर शेखां के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से वारदात में प्रयोग किए गए मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है। दोनों को माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। इस मामले में एक आरोपी राहुल उर्फ गप्पड़ पुत्र शमशेर सिंह निवासी जमालपुर शेखां को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। Tohana News
थाना सदर टोहाना प्रभारी एसआई शादी राम ने बताया कि इस बारे पुलिस ने 22 अप्रैल को जमालपुर शेखां निवासी महिला बबली बाई की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार जब वह हैदर वाला रोड, भाखड़ा नहर से लकड़ी लेकर घर जा रही थी तो दो युवक गप्पड पुत्र शमशेर व दिलबाग सिंह पुत्र लीलाराम निवासी जमालपुर शेखां मोटरसाइकिल पर पीछा करते हुए आए और अकेला पाकर उसके कान से सोने की बाली खींचकर मौके से फरार हो गए। इस मामले में सदर टोहाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज किया और जांच अधिकारी एसआई ललित कुमार ने आरोपियों बारे अहम सुराग जुटाते हुए अब तक तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। Tohana News
यह भी पढ़ें:– अभूतपूर्व: राष्ट्रीय लोक अदालत में 1,33,349 वाद निस्तारित