धारदार हथियार सहित दो युवक गिरफ्तार

Delhi News
Bookies Arrested: आईपीएल में सट्टा लगाते सट्टेबाज गिरफ्तार, नेटवर्क का पता लगाने को जांच जारी

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। रावतसर थाना पुलिस ने धारदार हथियार सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में आम्र्स एक्ट के तहत अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं। रावतसर पुलिस थाना प्रभारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि थाना के हैड कांस्टेबल महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम गुरुवार देर शाम को गश्त कर रही थी। Hanumangarh News

गश्त के दौरान टीम ने रावतसर के वार्ड 17 में धारदार कापा लेकर घूम रहे अजीत सिंह (21) पुत्र ओमप्रकाश ओड निवासी वार्ड 17, रावतसर को गिरफ्तार कर कापा बरामद किया। दूसरी कार्रवाई में हैड कांस्टेबल महेन्द्र सिंह ने खेतरपाल मन्दिर के नजदीक कार्रवाई करते हुए अजय (26) पुत्र रोशनलाल बावरी निवासी वार्ड 24, रावतसर को धारदार कापा सहित गिरफ्तार किया। आम्र्स अधिनियम के तहत अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान एएसआई राजकुमार की ओर से जारी है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल महेन्द्र सिंह के अलावा कांस्टेबल देवीलाल व मनोज शामिल रहे। Hanumangarh News

रात्रि में मचा रहे थे सडक़ पर हुड़दंग, पुलिस ने आठ धरे