रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर दो युवकों की हुई दर्दनाक मौत

Firozabad
Firozabad रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर दो युवकों की हुई दर्दनाक मौत

फिरोजाबाद । रविवार की शाम तेज रफ्तार कैंटर ने कार में टक्कर मार दी । हादसे में दो युवकों की मौत हो गई । घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली तथा दोनों मृतकों को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया । साथ ही मृतकों के परिवारजनों को घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही दोनों युवकों के घरों में कोहराम मच गया । जानकारी के अनुसार मक्खनपुर थाना क्षेत्र के नए बाईपास पर सीएनजी पेट्रोल पंप के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है ।

यहां मक्खनपुर क्षेत्र के ही निवासी योगेंद्र अपने साथी दबियाई निवासी अनिल सिंह के साथ बहन को लेने राजा के ताल, फीरोजाबाद जा रहे थे। जब वो लोग नए बाई पास पर सीएनजी पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तभी हादसा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने योगेंद्र और अनिल को मृत घोषित कर दिया है । युवकों के घरों में चीख पुकार मच गई। वहीं रक्षाबंधन के एक दिन पहले भाइयों की मौत से बहनें बिलख उठीं । बहनों को जिन हाथों में कल सोमवार को राखी बांधनी थी वह हांथ अब हमेशा के लिए दूर चले गए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here