कैराना-कांधला मार्ग पर ऊंचागांव में स्थित चार धाम के निकट हुआ ह्रदय विदारक हादसा, मृतकों में एक मजदूर व दूसरा फर्नीचर का मिस्त्री शामिल
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कैराना-कांधला मार्ग पर ऊंचागांव में स्थित चारधाम आश्रम के निकट बाइकों के बीच हुई भिड़ंत में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाइक सवार दो अन्य युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। Kairana News
शनिवार देर रात्रि कस्बे के कैराना-कांधला मार्ग पर ऊंचागांव में स्थित चारधाम आश्रम के निकट दो बाइकों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइकों पर सवार चार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। मामले की सूचना पर एम्बुलेंस व पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। हादसे में घायल गांव गढ़ी दौलत निवासी राकिब व उसके भांजे सुफियान(20) निवासी ग्राम सांगाठेड़ा थाना गंगोह जनपद सहारनपुर को कांधला सीएचसी पर ले जाया गया।
जहां पर चिकित्सकों ने सुफियान को मृत घोषित कर दिया, जबकि राकिब को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वहीं, हादसे में घायल हुए दूसरी बाइक पर सवार साद(19) व आजाद निवासीगण मोहल्ला आलकलां कस्बा कैराना को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के उपरांत हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। परिजनों ने दोनों घायलों को शामली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान साद की मौत हो गई। हादसे में मौत से दोनों मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ा था सुफियान | Kairana News
हादसे का शिकार हुआ युवक सुफियान कांधला थानाक्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत में अपने मामा के यहां रहकर पानीपत कंबल फैक्ट्री में काम किया करता था। विगत शनिवार की रात्रि वह मामा राकिब के साथ में कंबल फैक्ट्री से वापिस लौट रहा था। सुफियान पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। उसकी मौत के बाद दो भाई व बहन शेष रह गए है। मृतक का पिता गंगोह के एक प्राइवेट स्कूल में टीचिंग करते है।
जबकि मोहल्ला आलकलां कैराना निवासी युवक साद फर्नीचर का कार्य करता था। वह भी चार भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। वह कांधला से अपने परिचित आजाद के साथ में बाइक से घर वापिस आ रहा था। जहां ऊंचागांव पहुंचने पर उसकी बाइक हादसे का शिकार हो गई। रविवार को दोनों मृतकों के शवों को गमगीन माहौल में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।
यह भी पढ़ें:– सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें आमजनः विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण