परिवारों में मचा कोहराम
- एक युवक बेहोश होकर गिरा, दूसरा बचाने उतरा तो दोनों की गई जान
- अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों थे मृत
हांसी (सच कहूँ/मुकेश)। Hansi News: धनतेरस जैसे शुभ दिन पर हांसी क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया। होटल परिसर में बने वेस्ट वाटर के टैंक की सफाई के दौरान दो युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया और दोनों परिवार गहरे सदमे में हैं। दरअसल यह टैंक होटल के सफाई आदि से निकलने वाले गंदे पानी के स्टोर के लिए बनाया हुआ था। घटना शनिवार शाम करीब 4:30 बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, हांसी क्षेत्र के एक होटल में कुई की सफाई की जा रही थी। इसी दौरान पहले युवक सोमबीर अंदर उतरा और अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। उसे बचाने के लिए वीरेंद्र भी टैंक में उतरा, लेकिन जहरीली गैस के असर से वह भी बेहोश हो गया। मौके पर मौजूद एक अन्य मजदूर मोहित ने बताया कि लोहे के सरिये की कुण्डी बना कर उन्हें बाहर निकाला जब तक दोनों की सांसें थम चुकी थीं।
अस्पताल में डॉक्टर ने किया मृत घोषित | Hansi News
दोनों को तुरंत हांसी के सामान्य अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि दोनों युवकों की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवाया गया है। हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान गांव जमावाड़ी निवासी वीरेंद्र और गढ़ी गांव निवासी सोमबीर के रूप में हुई है। सोमबीर अपने पीछे 3 साल के बेटे और 2 साल की बेटी को छोड़ गया है, जबकि वीरेंद्र के भी तीन छोटे बच्चे हैं। अचानक हुए इस हादसे से दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस द्वारा परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:– इंस्टाग्राम व फेसबुक पर धमकी देने का आरोप, पुलिस से शिकायत