उद्धव ठाकरे ने साईं बाबा पर अपनी टिप्पणी वापस ली

Uddhav Thackeray withdrew his comment on Sai Baba

सरकार की ओर से बैठक में हुयी बातचीत की कोई जानकारी नहीं दी गयी | Uddhav 

मुंबई।  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने बयान (Uddhav Thackeray withdrew his comment on Sai Baba) को सोमवार को वापस ले लिया। रिपोर्ट के अनुसार ठाकरे द्वारा साई के जन्म स्थान को नौ जनवरी को मुख्‍यमंत्री ने औरंगाबाद के पाथरी को साईंबाबा के कथित जन्म स्थान के लिए 100 करोड़ रुपये की विकास निधि की घोषणा की थी जिसके बाद से ही शिर्डी में नाराजगी का माहौल था और कल बंद का आहवान किया गया।

  • शिर्डी संस्थान के प्रतिनिधियों ने सोमवार को श्री उद्धव ठाकरे के साथ बैठक की।
  • साईं संस्थान के प्रतिनिधियों ने श्री ठाकरे को बैठक में अपनी बात समझाने में सफल रहे ।
  •  भाजपा नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल ने कहा कि समस्या का समाधान सौहार्दपूर्वक कर लिया गया।

शिर्डी में बंद को समाप्त कर दिया गया | Uddhav 

उन्होंने कहा कि शिर्डी में बंद को समाप्त कर दिया गया लेकिन विस्तृत जानकारी देने से मना कर दिया। शिर्डी से शिव सेना के सांसद सदाशिव लोखंडे ने भी करे के बयान वापस लिये जाने का दावा किया। लेकिन सरकार की ओर से बैठक में हुयी बातचीत की कोई जानकारी नहीं दी गयी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।