ब्रिटेन ने रूस को प्रौद्योगिकी, वस्तु के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की

लंदन। ब्रिटेन के अंतरराष्ट्रीय व्यापार विभाग (डीआईटी) ने कहा कि ब्रिटेन ने रूस को प्रौद्योगिकी (तकनीक) और वस्तु के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय किया है, जिसका इस्तेमाल रूस द्वारा यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में किया जा सकता है। डीआईटी ने कहा,”ब्रिटेन ने उत्पादों और प्रौद्योगिकी पर निर्यात प्रतिबंध की भी घोषणा की है, जिसका उपयोग यूक्रेन के जांबाज लोगों को कूचलने के लिए कर सकता है।” बयान के अनुसार, “इसके तहत अवरोधन और निगरानी उपकरण शामिल हो सकते हैं। यह किया जा सके कि रूस, ब्रिटेन से इन सामानों को नहीं खरीद रहा है।”

यूक्रेन से आयात होने वाले सामानों पर शुल्क को शून्य किया गयाः ब्रिटेन

ब्रिटेन ने ब्रिटेन-यूक्रेन मुक्त व्यापार समझौते के तहत यूक्रेन से सभी आयातित वस्तुओं पर शुल्क घटाकर शून्य कर दिया है। ब्रिटेन के अंतरराष्ट्रीय व्यापार विभाग ने अपने एक बयान में यह जानकारी दी। बयान में कहा गया,’यूक्रेन से आयातित समानों पर सभी शुल्क अब शून्य हो जाएंगे और मुक्त व्यापार समझौते के तहत सभी कोटा हटा दिए जाएंगे, जिससे यूक्रेन को उनकी जरूरत के समय में आर्थिक सहायता मिलेगी।’ विभाग ने बताया,’प्रधानमंत्री ने इस महीने के शुरुआत में कीव दौरे पर यूक्रेन की अर्थव्यवस्था का समर्थन करने के लिए शुल्क में कटौती करने का वादा किया था।’

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।