Haryana: हरियाणा के इस क्षेत्र की अब बदल जाएगी तस्वीर, सरकार ने लिया बड़ा निर्णय

Haryana
Haryana: हरियाणा के इस क्षेत्र की अब बदल जाएगी तस्वीर, सरकार ने लिया बड़ा निर्णय

Haryana: हिसार (सच कहूँ/मुकेश)। हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने उकलाना और बरवाला क्षेत्र के विकास को नई दिशा देते हुए लगभग 100 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उकलाना क्षेत्र के लिए 50 करोड़ रुपये से अधिक की पेयजल और सीवरेज परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं, जबकि बरवाला शहर को 50 करोड़ रुपये की अत्याधुनिक सीवेज ट्रीटमेंट परियोजना की सौगात मिली है। उकलाना क्षेत्र में 6 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से भाखड़ा से पेयजल आपूर्ति लाइन बिछाई जाएगी।

Health Tips: सेहत का राज छिपा है आपके बर्तनों में मिट्टी से लेकर सोने तक, जानिए कौन से बर्तन हैं सबसे फायदेमंद

इसके साथ ही 20 करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से पुरानी पाइप लाइन बदली जाएगी और नई कॉलोनियों में पाइप लाइन डाली जाएगी। इसके अलावा दो ट्रीटमेंट प्लांट और 23 करोड़ रुपये की सीवरेज पाइप लाइन योजना को भी मंजूरी दी गई है। बरवाला शहर में 4.00 एमएलडी और 5.50 एमएलडी क्षमता के दो अतिरिक्त सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) स्थापित किए जाएंगे। परियोजना पूरी होने पर शहर के अपशिष्ट जल का वैज्ञानिक रूप से शोधन किया जाएगा और 560 एमएम ओडी एचडीपीई राइजिंग मेन पाइपलाइन के माध्यम से निपटान घिराय गांव के पास स्थित नाले में सुरक्षित तरीके से किया जाएगा।

गंगवा ने कहा कि विधानसभा चुनावों के दौरान जनता से जो वादे किए गए थे, उन्हें प्राथमिकता से पूरा किया जा रहा है। रइसी कड़ी में महिलाओं के लिए पंडित दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की शुरूआत कर 2100 रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष आशा खेदड़, पूर्व मंत्री अनूप धानक, पूर्व चेयरमैन श्रीनिवास गोयल, रणधीर सिंह धीरू, रामफल नैन सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी उपस्थित रहे। बरवाला कार्यक्रम में टीआर पंवार, विकास सिंगरोहा, अजय गावड़, रमेश बैटरी वाला, ताराचंद नलवा, प्रवीण सैनी सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।