जान के खतरे से बेखबर ‘बाल’ की डुबकी

Unaware, Children, Danger, Canal, Life, Punjab

अब तक कई जिंदगीयां निगल चुका है नहर

  • नहर के नजदीक ही बनी हुई है पुलिस लाइन
  • राजस्थान व सरहंद नहर में नहाने वालों का लगा तांता

फरीदकोट (सच कहूँ न्यूज)। न नियमों की परवाह और न ही जान चली जाने का डर। कुछ समय के सुकून के लिए बच्चे सरेआम नहरों में मौत की डुबकी लगा रहे हैं। फरीदकोट से गुजरती राजस्थान व सरहिंद नहर पर इन दिनों नहाने वालों का तांता लगा हुआ है। इससे पहले इस नहर ने कई जिंदगीयों को निगला है। इसके अलावा जब गर्मियां आती हैं तब इस नहर के किनारे छोटे-छोटे बच्चे स्टंट करते हुए नजर आते हैं और इन बच्चों को रोकने वाला कोई नहीं है। वहीं नहरों के पास पुलिस लाइन है व एक चौक भी है जहां पर पुलिस के मुलाजिम तैनात रहते हैं।

पिछले साल हुई थी दो की मौत

बीते साल दो नौजवान इसी नहर पर गर्मियों के मौसम में नहाने आए थे जिनमें से एक की डूबने से मौत हुई थी और दूसरे की उसे बचाते हुए पांव फिसलने से मौत हो गई थी। हर वर्ष करीब 8 से 12 वर्ष तक की आयु के बच्चे गर्मियां होते ही पुल की ग्रिलिंग से स्टंट कर नहर में छलांग लगाते हैं। नहरों पर हो रही घटनाओं के बाद भी यहां पर निगरानी के लिए नहर प्रशासन का कोई मुलाजिम नहीं है।

हर साल निकालते हैं 50-60 लाशें: भटनागर

सहारा सेवा सोसायटी के अशोक भटनागर ने बताया कि नहर के किनारे छोटे बच्चे नहाने जाते है। यहां पर कोई सुरक्षा प्रबंध नहीं है और ना इनको कोई रोकने वाला है। नहरें काफी गहरी हैं। उन्होंने बताया कि वह साल भर में नहर से करीब 50-60 लाशें निकालते हैं जिनकी डूबने से मौत होती है और कई लाशों की पहचान तक नहीं होती है जिनका हम अंतिम संस्कार कर देते हैं।

बच्चों को नहरों में नहाने से रोकें

अशोक ने जिला प्रशासन से अपील करते हुए बच्चो को यहां आने से रोकने व नहरों पर सुरक्षा कर्मचारी लगाने की अपील की। उन्होंने बच्चो के मां बाप को भी अपील कि वह अपने बच्चों को नहर में नहाने से रोकें। उन्होंने लोगो से भी अपील कि वह यह सामग्री न फेंके।

नहरों पर पेट्रोलिंग करने के लिए कहा :एडीसी

एडीसी केशव हिंगोनिया ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में पुलिस को लिखित पत्र भेज दिया है कि इन जगहों पर रोज पेट्रोलिंग करने और नहरी विभाग को भी सूचित कर दिया है, ताकि कोई घटना न घट सके। उन्होंने कहा कि उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि वह अपने बच्चों को इस नहरों में नहाने से रोकें।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।