तहसील मुख्यालय पर चल रहा रामचरितमानस का अखंड पाठ

कैराना। (सच कहूँ न्यूज) चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) एवं श्रीरामनवमी के अवसर पर प्रशासन की ओर से तहसील प्रांगण में स्थित श्रीहनुमान मंदिर में रामचरितमानस का अखंड पाठ कराया जा रहा है। चौबीस घंटे तक चलने वाला अखंड पाठ सोमवार प्रातः दस बजे पूर्ण होगा, जिसके पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन करके प्रसाद वितरित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:– भूरा गोलीकांड का एक आरोपी गिरफ्तार, तमंचा बरामद

रविवार को चैत्र नवरात्रि एवं श्रीरामनवमी (Ramnavami) के अवसर पर तहसील प्रांगण में बने श्रीहनुमान मंदिर में प्रशासन की ओर से रामचरितमानस के अखंड पाठ का आयोजन कराया गया। पूजा-अर्चना के पश्चात विधि-विधान के साथ अखंड पाठ का शुभारंभ हुआ। इस दौरान संगीत की धुन एवं ढोल-नगाड़ों की थाप ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। एसडीएम शिव प्रकाश यादव ने बताया कि जनपद में चैत्र मास के मंगलवार को सभी तहसील मुख्यालयों पर सुंदर पाठ एवं भंडारों का आयोजन किया गए है। इसी के अंतर्गत कैराना तहसील प्रांगण में स्थित श्रीहनुमान मंदिर में भी रामचरितमानस का अखंड पाठ कराया जा रहा हैं।

उन्होंने बताया कि चौबीस घण्टे तक चलने वाला अखंड पाठ आज सुबह दस बजे शुरू हुआ है, जो सोमवार प्रातः दस बजे तक चलेगा। अखंड पाठ के पश्चात विशाल भंडारे एवं प्रसाद का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों का विशेष सहयोग मिल रहा हैं। इस दौरान एडीएम संतोष कुमार, एएसपी ओपीसिंह, तहसीलदार प्रियंका जायसवाल, नायब तहसीलदार गौरव सांगवान, बीडीओ जीतेन्द्र मिश्रा, लेखपाल शमशेर सिंह, लवकेश कुमार, मिंटू सिंह आदि मौजूद रहें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here