ब्रह्मसरोवर पर लावारिस मिला तीन माह का बच्चा

कुरुक्षेत्र (सच कहूँ ब्यूरो)। सोमवार अलसुबह ब्रह्मसरोवर परिसर में केयूके थाने के समीप एक तीन माह का बच्चा लावारिस (Unclaimed Three Month Baby) हालत में मिला। सुबह सैर के लिए निकले गांव समसीपुर के निवर्तमान सरपंच हरपाल ने इसकी सूचना डायल 112 पर दी। सूचना पर थाना केयूके के कर्मचारी बच्चे को थाने में लेकर आए। पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है। थाना केयूके में बच्चे की देखभाल के लिए कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की महिला कर्मचारी को बुलाया गया। महिला कर्मचारी बच्चे की देखरेख कर रही है। पुलिस जांच कर रही है कि बच्चे को कौन छोड़कर गया है। आसपास के थानों में बच्चे की फोटो भेज दी गई है जिससे की बच्चे के परिजन मिल सके। वही जैसे ही यह सूचना शहर में फैली तो बच्चे को गोद लेने के लिए कई परिजन थाना परिसर में पहुंचे। फिलहाल पुलिस बच्चे के अभिभावकों की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़े:- विवि में गुजरात के छात्र की संदिग्ध मौत

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here