कैथल जिले के गांव पाई में चाचा-भतीजे की गोलियां मारकर हत्या

Kaithal News
Kaithal News: कैथल जिले के गांव पाई में चाचा-भतीजे की गोलियां मारकर हत्या

2012 के दोहरे हत्याकांड की रंजिश से जोड़कर देखी जा रही वारदात

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kaithal News: जिले के गांव पाई में शुक्रवार सुबह दिनदिहाड़े हुए डबल मर्डर ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। पुरानी रंजिश के चलते अज्ञात बदमाशों ने पहले एक युवक और फिर उसके चाचा की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। आरोपियों की दरिंदगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब तक दोनों की मौत नहीं हो गई, तब तक वे मौके पर खड़े होकर गोलियां चलाते रहे। Kaithal News

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब 8 बजे गांव पाई निवासी राजेंद्र (38 वर्ष) पूंडरी की ओर जा रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए बदमाशों ने उसे रास्ते में घेर लिया और फायरिंग शुरू कर दी। जान बचाने के लिए राजेंद्र बाइक छोड़कर जटेड़ी गांव की ओर खेतों में भागा, लेकिन बदमाशों ने पीछा करते हुए उस पर लगातार गोलियां बरसाईं। खेतों में राजेंद्र को चार गोलियां मारी गईं। बताया जाता है कि हमलावर तब तक वहीं खड़े रहे जब तक उसकी मौके पर ही मौत नहीं हो गई।

भतीजे की हत्या के बाद चाचा को भी नहीं छोड़ा | Kaithal News

राजेंद्र की हत्या के बाद आरोपी सीधे गांव पाई पहुंचे और उसके ताऊ वीरभान (65 वर्ष) की तलाश शुरू की। बताया गया कि उस समय वीरभान खेतों से लौट रहा था। बदमाशों ने उस पर भी हमला कर दिया और तीन गोलियां दाग दीं, जिससे वीरभान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

2012 के डबल मर्डर से जुड़ रही कड़ी

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह दोहरी हत्या वर्ष 2012 में गांव पाई में हुए डबल मर्डर की पुरानी रंजिश का परिणाम हो सकती है। उस समय जमीनी विवाद को लेकर हुए हत्याकांड में आरोपी पक्ष के लोगों की जान गई थी, जिसमें मृतक राजेंद्र का नाम भी शामिल बताया जा रहा है। पुलिस इस एंगल से भी मामले की गहनता से जांच कर रही है।

गांव में दहशत, भारी पुलिस बल तैनात

डबल मर्डर की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वारदात के बाद गांव में तनाव का माहौल देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान के लिए सुराग जुटाए जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

यह भी पढ़ें:– पुरानी रंजिश में दो कारों पर पेट्रोल डालकर लगाई थी आग, तीन आरोपी गिरफ्तार