अनियंत्रित होकर कार नहर में गिरी, नहीं मिला कार चालक या कोई सवार

Ludhiana News
लुधियाना में देर रात्रि तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दोराहा नहर में गिर गई।

लुधियाना (सच कहूँ न्यूज)। लुधियाना में वीरवार देर रात्रि तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दोराहा नहर (Doraha Canal) में गिर गई। कार सवार लोगों की चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। बाद में पुलिस और गोताखारों की मदद से कार को बाहर निकाला गया। कार में कितने लोग सवार थे, अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है, टीम का सर्च आॅपरेशन जारी है। कार से पुलिस को बीमा कंपनी के डॉक्यूमेंट मिले हैं। कार लुधियाना की है और नंबर पीबी-10-एफबी-2394 लिखा है। वह पक्खोवाल रोड के रहने वाले प्रीतम सिंह के नाम पर रजिस्टर है। साथ एक कार से आधार कार्ड की कॉपी भी मिली है, जिस पर आकृति शर्मा नाम की युवती की फोटो लगी हुई है।

यह भी पढ़ें:– पंजाब ने दूसरे राज्यों को 200 करोड़ से अधिक की बिजली बेची

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here