अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर-ट्राली, एक की मौत

Bulandshahr News
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।

बुलन्दशहर/स्याना (सच कहूँ न्यूज)। नगर के गढ़ हाईवे मार्ग स्थित ग्राम घंसूरपुर के निकट एक ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में ट्रैक्टर सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भैंसोडा निवासी दिनेश व जिला हापुड़ थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के ग्राम कटीरा निवासी मदन 48 वर्षीय नगर से ट्रैक्टर ट्रॉली में सरिया भरकर भौंसोड़ा जा रहे थे। Bulandshahr News

उसी दौरान गढ़ हाईवे मार्ग स्थित ग्राम घंसूरपुर के निकट अचानक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्राली पलटी गई। दुर्घटना में (राजमिस्त्री) मदन की दबकर मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई। दिनेश ने बताया कि गांव में मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसको लेकर राजमिस्त्री के साथ नगर से सरिया खरीद कर ट्रैक्टर-ट्राली में लाद कर ले जा रहा थ ले जा रहा था। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– खापों ने की एक ही गौत्र में शादी को गैर कानूनी बनाने की मांग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here