अबोहर में वृद्ध की हत्या कर ट्रैक्टर-ट्रॉली लूटकर भागे लूटेरे

Abohar News
अबोहर। विलाप करते हुए परिजन और मौके पर घटनास्थल का जायजा लेते हुए पुलिसकर्मी।

गांव सीड फार्म के जीवन सिंह नगर में बीती रात हुई घटना | Abohar News

  • एसएसपी ने मौके पर पहुंच शुरु की जांच

अबोहर (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा)। नजदीकी गांव सीड फार्म के बाबा जीवन सिंह नगर में बीती रात लूटेरों द्वारा एक वृद्ध की हत्या कर दी गई व ट्रैक्टर-ट्राली लेकर फरार हो गए। वृद्ध की हत्या का पता सुबह चला तो आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया। उधर, जैसे ही वृद्ध की हत्या व लूट का मामले का पता नगर थाना प्रभारी संजीव कुमार को चला तो उन्होंने मौके पर पहुंच एसएसपी व डीएसी को सूचना दी, जिसके बाद एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू व डीएसपी सुखविन्द्र सिंह बराड़ मौके पर पहुंचे व घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरु कर दी है। Abohar News

एसएसपी अवनीत कौर ने बताया कि लूटेरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को किस रास्ते लेकर गए उस बात की जांच की जा रही है व सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। उन्होंने दावा किया जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा व इसके लिए अलग-अलग टीमों का गठन कर दिया गया है। जानकारी अनुसार 80 वर्षीय करतार सिंह पुत्र सौदागर सिंह निवासी कच्चा सीड फार्म बाबा जीवन सिंह नगर में खेतों में बने कमरों में सोया हुआ था। माना जा रहा है कि रात को लूटेरे लूट की नीयत से घुसे व वृद्ध जिस चारपाई से लेटा हुआ था उसे उसके साथ बांध दिया व उसकी हत्या कर दी।

उसके बाद वह वहां खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली को लेकर फरार हो गए। परिजनों को हत्या का पता सुबह चला व उन्होंने इस बाबत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे व उच्च अधिकारियों को सूचित किया। एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू ने मौके पर पहुंच कर जायजा लेकर खेतों में जाने वाले रास्ते पर बेरीकेट लगाकर जांच शुरु कर दी है। उन्होंने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है व इसके लिए अलग-अलग टीमों का गठन कर दिया गया है व जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा। Abohar News

उधर, घटना के बाद आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है व लूट पाट की नीयत से की गई हत्या से लोगों में भय का माहौल है। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। उधर, पुलिस ने मृतक के शव को अबोहर के सरकारी अस्पताल के शव गृह में रखवाया है।

यह भी पढ़ें:– टीचिंग के लिए कंप्यूटर सहित तकनीकी विषयों में डिस्टेंस एजुकेशन मान्य नहीं