शाह सतनाम जी क्रिकेट अकादमी ए टीम ने झुंझनू को आठ विकेट से हराया

  • प्रथम अंडर-14 आॅल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट के 11वें दिन सुपरसिक्स के मुकाबले शुरू

Sirsa, SachKahoon News: शाह सतनाम जी क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे प्रथम अंडर-14 आॅल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट के 11वें दिन मंगलवार को सुपर सिक्स के मुकाबले शुरू हुए। सुपर सिक्स का पहला मुकाबला शाह सतनाम जी क्रिकेट अकादमी ए टीम व झुंझनू के मध्य खेला गया, जिसमें झुंझनू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इस मैच में शाह सतनाम जी क्रिकेट अकादमी की टीम आठ विकेट से विजेता बनी, वहीं दीपक इन्सां मैन आॅफ द् मैच रहे। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी झुंझनू की टीम 35.2 ओवर में 85 रन बनाकर आॅलआउट हो गई, जिसमें वीरेन्द्र ने 52 बॉल पर 16 रन बनाए। शाह सतनाम जी क्रिकेट अकादमी ए टीम की ओर से दीपक ने आठ ओवर में तीन मैडन ओवर डालते हुए 10 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। यशलीन इन्सां ने पांच ओवर में तीन मैडन ओवर डालते हुए 5 रन देकर दो विकेट हासिल किए वहीं लोकेश ने 8 ओवर में 18 रन देकर दो विकेट हासिल किए। मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी शाह सतनाम जी क्रिकेट अकादमी की टीम ने यह लक्ष्य 19.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। टीम की ओर से जशन इन्सां ने 47 बॉल में एक सिक्स व छह चौकों की मदद से 43 रन व लॉकेश ने 36 बॉल में एक चौके की मदद से नाबाद 30 रन बनाए। इस मौके पर शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के स्पोर्ट्स इंचार्ज चरणजीत इन्सां, बीसीसीआई के लेवल वन कोच लखविन्द्र सिंह, कोच अभिजीत शर्मा, राहुल शर्मा, जसकरण इन्सां, बृजभूषण शर्मा, कुलदीप, अजमेर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
बुधवार को होंगे दो मुकाबले:
बुधवार को एमएसजी मीत अकादमी श्री गुरुसर मोडिया व भिवानी तथा शाह सतनाम जी क्रिकेट अकादमी बी टीम व झुंझनू के बीच मुकाबले होंगे।